इंदौर
इंदौर जिले की सभी उचित मूल्य राशन दुकानों पर आगामी 7 फरवरी को अन्न उत्सव मनाया जायेगा
Paliwalwaniइंदौर : इंदौर जिले में सभी उचित मूल्य राशन दुकानों पर आगामी 7 फरवरी को अन्न उत्सव मनाया जायेगा। इस दिन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पात्र परिवारों को रियायती दर पर राशन उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही आम नागरिकों से राशन वितरण के संबंध में फीडबेक भी लिया जायेगा।
राज्य शासन के निर्देशों के परिपालन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को रियायती दर पर नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री का वितरण शासकीय कर्मचारी की निगरानी में सुनिश्चित किया जायेगा। राज्य शासन ने उचित मूल्य दुकान स्तर पर पर्याप्त मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक माह की 07 तारीख को “अन्न उत्सव“ के आयोजन हेतु विस्तृत निर्देश जारी किए है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी गत 8 जनवरी को सम्पन्न विभागीय समीक्षा बैठक तथा 20 जनवरी को सम्पन्न कमिश्नर/कलेक्टर्स कांफ्रेंस में प्रत्येक माह की 07 तारीख को सभी उचित मूल्य दुकानों पर नियमित रूप से अन्न उत्सव का आयेजन किये जाने के निर्देश दिये थे। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा जनता से फीडबेक भी लिए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसकी समीक्षा कमिश्नर/कलेक्टर्स कांफ्रेंस में नियमित रूप से की जाएगी।
निर्देशानुसार इंदौर जिले की समस्त उचित मूल्य दुकानों पर माह की 07 तारीख को जनप्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव का आयोजन किया जायेगा। राशन वितरण के संबंध में जनता से निर्धारित प्रारूप में फीडबेक भी लिया जायेगा।