इंदौर

अग्रसेन महासभा : महाराजा अग्रसेन बड़े दृष्टिकोण ले कर चले, आज पांच हजार बरसों बाद भी अनुकरणीय : डॉ. दिव्या गुप्ता

विनोद गोयल
अग्रसेन महासभा : महाराजा अग्रसेन बड़े दृष्टिकोण ले कर चले, आज पांच हजार बरसों बाद भी अनुकरणीय : डॉ. दिव्या गुप्ता
अग्रसेन महासभा : महाराजा अग्रसेन बड़े दृष्टिकोण ले कर चले, आज पांच हजार बरसों बाद भी अनुकरणीय : डॉ. दिव्या गुप्ता

इंदौर. (विनोद गोयल...) महाराजा अग्रसेन एक बड़े दृष्टिकोण को लेकर चले और उनकी दूरदर्शिता कुछ ऐसी थी की आज पांच हजार बरसों के बाद भी उनकी सेवा भावना आज तक अनुकरणीय बनी हुई है. अग्रवाल समाज के लोग धनार्जन करना भी जानते हैं और उसका एक अंश दान एवं सेवा कार्यों में भी खर्च करते हैं जो पीड़ित मानवता की सेवा की दृष्टि से वंदनीय पुरूषार्थ है.

ये विचार हैं समाजसेवी और प्रदेश भाजपा की प्रवक्ता डॉ. दिव्या गुप्ता के, जो उन्होने आज अग्रसेन जयंती पर श्री अग्रसेन महासभा द्वारा संस्था के यशवंत निवास रोड इंदौर स्थित कार्यालय पर व्यक्त किए. डॉ. गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन के चित्र का पूजन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रारंभ में महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल पंप ने अतिथियां का स्वागत कर सबको अग्रसेन जयंती पर शुभकामनाएं दी.  कार्यक्रम संयोजक राजेश मित्तल ने वंदना वाचन किया. अतिथि स्वागत अजय अग्रवाल, मोहनलाल बंसल, पीडी अग्रवाल कांट्रेक्टर, टीकमचंद गर्ग आदि ने पुष्प गुच्छ दे कर किया. इस अवसर पर समाजसेवी बीएल बंसल, धन्नालाल गोयल, रामदेव अग्रवाल, रामनारायण अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी. संचालन एसएन गोयल ने किया और आभार माना राजेश जिंदल ने.

अग्रसेन महासभा

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News