इंदौर

लू और तापघात से पशुओं को बचाने की सलाह

Paliwalwani
लू और तापघात से पशुओं को बचाने की सलाह
लू और तापघात से पशुओं को बचाने की सलाह

इंदौर : पशुपालकों को सलाह दी गई है कि वे अपने पशुधन को भीषण गर्मी, लू एवं तापघात के दुष्प्रभावों से बचाएं। लू से बचाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। तेज गर्म मौसम तथा तेज हवाओं का प्रभाव पशुओं की सामान्य दिनचर्या को प्रभावित करता है। भीषण गर्मी की स्थिति में पशुधन को सुरक्षित रखने के लिए विशेष प्रबंधन एवं उपायों, जिनमें ठंडा एवं छायादार पशु आवास, स्वच्छ पीने का पानी आदि पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता हैं।

तेज गर्मी से बचाव प्रबंधन में जरा सी लापरवाही से पशु को लू लग जाती है। लू से ग्रस्त पशु को तेज बुखार हो जाता है और पशु सुस्त होकर खाना पीना बन्द कर देता है। शुरू में पशु की श्वसन गति एवं नाड़ी गति तेज हो जाती है। कभी-कभी नाक से खून भी बहने लगता है। पशुपालकों को सलाह दी जाती है कि वे पशु आवास हेतु पक्के निर्मित मकानों की छत पर सूखी घास या कड़बी रखें ताकि छत को गर्म होने से रोका जा सके।

पशु आवास के अभाव में पशुओं को छायादार पेड़ों के नीचे बांधना चाहिए। पशु आवास में आवश्यकता पड़ने पर बोरी के टाट को गीला कर दें, जिससे ठंडक बनी रहेगी। गर्मी के मौसम में पशुओं को हरा चारा अधिक खिलाएँ। पशु में बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क कर पशु का उपचार कराएं, जिससे पशुधन तथा उसके उत्पादन में होने वाली हानि से बचा जा सकता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News