इंदौर
नृत्य सागर कत्थक अकादमी द्वारा 10 नृत्य गुरुओं के 80 नृत्य कलाकार देंगे प्रस्तुति
Paliwalwaniइंदौर : नृत्य सागर कत्थक अकादमी द्वारा रविवार 10 अप्रैल 2022 को अभिनव कला समाज, गांधी हॉल परिसर में सुबह 10 बजे से नृत्य कार्यक्रम झंकार का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में भारतीय परम्परा की नृत्य कला कत्थक की प्रस्तुति दी जाएगी. 80 कत्थक नृत्य कलाकार इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम के आयोजनकर्ता जयंत बड़े ने paliwalwani.com को बताया कि कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को 10 नृत्य गुरुओं ने प्रशिक्षण दिया है. कार्यक्रम में श्री गुजराती समाज इंदौर के ट्रस्टी एवं एजुकेशन बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ. दिवाकर शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.