इंदौर

आज इंदौर में एक शाम गौमाता के नाम पर राजस्थानी प्रसिद्व गायक श्री लेहरूलाल वैष्णव की भव्य भजन संध्या

Ayush Paliwal
आज इंदौर में एक शाम गौमाता के नाम पर राजस्थानी प्रसिद्व गायक श्री लेहरूलाल वैष्णव की भव्य भजन संध्या
आज इंदौर में एक शाम गौमाता के नाम पर राजस्थानी प्रसिद्व गायक श्री लेहरूलाल वैष्णव की भव्य भजन संध्या

इंदौर। संस्था प्रयास राजनगर, इंदौर के अध्यक्ष श्री कैलाश पालीवाल, महामंत्री श्री आकाश प्रजापत, संयोजक श्री रमेश प्रजापत ने पालीवाल वाणी को बताया कि आज 24 को रात्रि 8 बजे से एक शाम गौमाता के नाम पर इंदौर में राजस्थानी प्रसिद्व गायक श्री लेहरूलाल वैष्णव की भजन संध्या कल मिलन चैराहा, राजनगर ई सेक्टर, इंदौर पर राजस्थान के सुप्रसिद्व भजन सम्राट, सुप्रसिद्व हास्य कलाकार, सहित मंच संचालक अपनी शानदार प्रस्तृति प्रस्तृत करेंगे। आयोजकर्ता ने पालीवाल वाणी को बताया कि मालवा की माटी पर लगातार तीसरे वर्ष भी मेंवाड़ के सुप्रसिद्व भजन गायक श्री लेहरूलाल वैष्णव (नाथद्वारा) मेंवाड़ के सुप्रसिद्व भजन सुनाकर मालवावासियों के साथ राजस्थानवासियों का भी दिल जीतने को बेताब है। इनका साथ श्री अर्जून राणा (भीलवाड़ा), श्री हीरालाल राय (कांकरोली), सुप्रसिद्व हास्य कलाकार प्रिया जोशी, श्री रमेश कुमावत (बैकुंधाम, भीलवाडा), मंच संचालक श्री डालचंद कुमावत (गौसेवा आयोग सदस्य, राज.) की ओर से इंदौर में शानदार प्रस्तृत पेशकर सबका दिल जीतेगे। आप सभी धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध है कि समय पर पहुंचकर एक शाम गौ माता के नाम की भव्य भजन संध्या को सफल बनाकर संस्था प्रयास के हाथ मजबूत करें, ताकि संस्था गौ माता की सेवा तन, मन, धन से कर गौ माता को राष्ट्र का दर्जा दिलाकर भारत में गौमाता की रक्षा कर सके। आयोजन आप सभी का है। इस आयोकर्ता को तन, मन, धन से सहयोग प्रदान करें।

एक शाम गौ माता के नाम करने का उदेश्य

श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सांवरिया मुंगाणाधाम राज. के श्री चेतनदास जी महाराज के अनुसार गौमाता भारतीय धर्म ग्रंथों में पूथ्वी तथा गाय को जन्म देने वाली माता के समान आदरणीय कहा गया है। गाय भारतीय संस्कृति का प्राण है, आज की युवा पीढ़ी गाय के महत्व को भूलने के कगार पर है। आज भारत में सबसे गंभीर मुद्वा गौ रक्षा का है। हम सभी हिन्दु समाज के सामने एक विकट समस्या वर्षों से बनी हुई है। आज घर-घर अलख जगाकर, गांव-गांव, शहर, शहर में गौ रक्षा गौसवर्धन हेतु संकल्प लेना होगा। जिस दिन जन-जन गाय को बचाने के प्रति जनभावना उत्पन्न हो गई, अपने आप सारी मुश्किलें आसान हो जाएगी। जमीनी स्तर पर गौ रक्षा करने वालों का साथ देकर हिन्दु संस्कृति को बचाने के प्रयास में ही एक शाम गौ माता के नाम पर जगह-जगह भव्य भजन संध्या आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में संस्था प्रयास के प्रयासों को सफल करने के लिए आप सभी सादर आमंतित्र है।

आयोजन को सफल बनाने की अपील

संस्था प्रयास के सर्वश्री संयोजक श्री रमेश प्रजापत, संह-संयोजक रामनारायण कुशवाह, अध्यक्ष कैलाश पालीवाल, उपाध्यक्ष कैलाश गौड़ला, सचिव रविकुमार नागा, सहसचिव महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष रत्नेश शर्मा, राजू कुमावत (नाना), संगठन मंत्री लादु सेन, गौतम उपाध्याय, महामंत्री आकाश प्रजापत, लक्ष्मण प्रजापत, क्षैतिय मंत्री राहुल कुमावत, बबलू उपाध्याय, शैलेन्द्र प्रजापत, नरेन्द्र प्रजापत, मिडिया व्यवस्थापक मनोज पंवार, रवि दामके प्रचारमंत्री प्रभु सांगावास, संजय वैष्णव, प्रहलाद सुखलाल, पंकज भाला, दिलिप प्रजापत, सहप्रचार मंत्री कमलेश कुमावत, भेरू मोहन खांखला, पप्पू प्रजापत इत्यादि के साथ इंदौर मिडिया प्रभारी भी सक्रिय रूप से सहयोग कर भजन संध्या को सफल बनाने का जोरदार प्रयास कर रहा है।

आयुष पालीवाल की कलम से ✍ 

Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News