इंदौर

जरा हट के खबर... श्री सांई ज्योति फाउंडेशन ने दीवावली के पूर्व दी छोटे बच्चों की जिंदगी में मुस्कान

Sunil Paliwal...✍
जरा हट के खबर... श्री सांई ज्योति फाउंडेशन ने दीवावली के पूर्व दी छोटे बच्चों की जिंदगी में मुस्कान
जरा हट के खबर... श्री सांई ज्योति फाउंडेशन ने दीवावली के पूर्व दी छोटे बच्चों की जिंदगी में मुस्कान

आपके सहयोग से ही बच्चो के मुख पर आई-श्री सांई ज्योति फाउंडेशन जताया आभार...

इंदौर। श्री सांई ज्योति फाउंडेशन के संस्थापक श्री सुरज जोशी एवं संस्थापिका श्रीमती सोनाली जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि सद्गुरु सांईनाथ महाराज के इस पुण्य आयोजन की शुरुआत सांई पूजन से हुई फाउंडेशन के सभी सदस्यो ने बाबा की पूजा अर्चना कर आरती की जिसमे झुग्गी झोपड़ी के बच्चो से भी आरती करवाकर सांई नाम रूपी उपहार से इन नव पल्लवित बालको के मन को संस्कारित किया गया। श्री सांई ज्योति फाउंडेशन द्वारा अपने सेवा कार्यो की श्रृंखला में दीपावली के पावन पर्व पर मुस्कान जिंदगी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लगभग 100 गरीब, जरूरतमंद बच्चों को नए वस्त्र, मिठाई व पटाखे वितरित किए गए। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली पर श्री सांई ज्योति फाउंडेशन के सदस्यों ने एक कार्यक्रम का आयोजन के दौरान साम्रगी का वितरण किया। तथा झुग्गी झोपड़ी में जाकर बच्चो को नए वस्त्र, मिठाई व पटाखों का भी वितरण किया जा रहा है। साथ ही प्रतिमाह टी. बी. हॉस्पिटल व एम. वाय. के मरीजों को भोजन की व्यवस्था श्री सांई ज्योति फाउंडेशन द्वारा की जाती हैं। व मरीजो को दवाइयां व जरूरी सामान भी वितरित किया जाता हैं। इस वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत श्री सांई ज्योति फाउंडेशन के आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र क्रमाक 2 के लोकप्रिय विधायक श्री रमेश मेंदोला, सर्व ब्राह्मण समाज के सचिव श्री विकास अवस्थी मुख्य आतिथ्य थे। भाजपा नेता श्री सुरजीत सिंह वालिया, श्री ओम पाणेरी, श्री धनराज राय, श्री प्रकाश जोशी के विशेष आतिथ्य में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बालक-बालिकाओ को नए वस्त्र, मिठाई व पटाखों का वितरण कर सेवा कार्य का समापन कार्यक्रम सभी आयोजन से जरा हट के था। जिसमें कोई दिखावा नहीं था केवल सेवा कार्य के बल पर जिंदगी में एक छोटी मुस्कान लाने का प्रयास था। आयोजन में बच्चो के लिए रंगोली व ड्राइंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें विजेता रहे बच्चो को फाउंडेशन द्वारा विशेष पुरस्कार ससम्मान भेंट किये गए। इससे बच्चो के आत्म विश्वास में वृद्धि हुई व उनका मन आनंदित हो गया। इस आयोजन ने छोटे छोटे बच्चो के साथ ही सभी सदस्यों व अतिथियों के मन को प्रसन्नता से भर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री पवन चौहान ने किया तथा आभार संस्था के संस्थापिक श्रीमती सोनाली सूरज जोशी ने माना। 

इस अति आनंददायी सेवा में चार चांद तब लग गए जब 

वीर भूमि मेवाड़ पत्रिका की श्रीमती टीना जोशी, श्री सांई गीत सत्चरित्र के रचनाकार श्री चंचल जामदार, पालीवाल वाणी समाचार पत्र के श्री सुनील पालीवाल, श्रीमती संगीता पालीवाल, श्री अनिल बागोरा, श्री महेश जोशी, सर्व ब्राह्मण युवा परिषद के श्री विशाल पालीवाल, श्री मेनारिया ब्राम्हण समाज नवयुवक मंडल के श्री रामेश्वर जोशी, श्री मनीष व्यास तथा महिला मंडल की श्रीमती ममता पुरोहित तथा संस्था रुद्राक्ष के श्री विवेक व्यास ने जब अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया। 

● आप ने किया अतिथियों का स्वागत-सत्कार

फाउंडेशन के वरिष्ठ श्री भेरूलाल जी जोशी, श्री देवकिशन जी पाणेरी के मार्गदर्शन में श्री सुरेश मेहता, श्री सुरज जोशी, श्री अनिल पवार, श्री चंद्रकांत पानेरी, श्री पवन सिंह चौहान, श्री हेमेंद्र तंवर, श्री योगेश तंवर, श्री सुभाष मालाकार, श्री सुजीत मालाकार, श्री निर्मल सिंह चौहान, श्री लोकेश मालाकार, श्री शंकर मालाकार, श्री योगेश मालाकार तथा श्री सूर्यांश जोशी आदि ने पधारे हुए सभी अतिथिगण का स्वागत सत्कार किया।

श्री सांई ज्योति फाउंडेशन को मातृशक्ति ने दी ताकत

श्री सांई ज्योति फाउंडेशन की महिला शक्ति श्रीमति उषा पानेरी के मार्गदर्शन में श्रीमती सोनाली जोशी, श्रीमति रेखा शर्मा, श्रीमती निशा चौहान, श्रीमती लतिका चंद्रात्रे आदि ने समारोह में उपस्थित महिला शक्ति श्रीमती पुष्पा ऋषि मेडम, श्रीमती टीना जोशी, श्रीमती ममता पुरोहित का सम्मान किया गया। आयोजन के अंत मे इस पुण्य कार्य के पधारे हुए सभी अतिथियो व बच्चो के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। श्री सांई ज्योति फाउंडेशन ने आप सभी आर्थिक सहयोगियों का हृदय की गहराइयों से कोटि कोटि आभार, धन्यवाद।

आपके सहयोग से ही बच्चो के मुख पर आई...मुस्कान ज़िन्दगी की 

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal ...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News