इंदौर

बढ़ाएँगे सख्ती - नही होने देंगे लॉकडाउन जैसी स्तिथि, हमारा उद्देश्य रोज़गार ना हो प्रभावित : इंदौर क्लेक्टर श्री मनीष सिंह

Paliwalwani
बढ़ाएँगे सख्ती - नही होने देंगे लॉकडाउन जैसी स्तिथि, हमारा उद्देश्य रोज़गार ना हो प्रभावित : इंदौर क्लेक्टर श्री मनीष सिंह
बढ़ाएँगे सख्ती - नही होने देंगे लॉकडाउन जैसी स्तिथि, हमारा उद्देश्य रोज़गार ना हो प्रभावित : इंदौर क्लेक्टर श्री मनीष सिंह

इंदौर । मुख्यमंत्री जी द्वारा कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए गये थे जिस पर इंदौर के जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने आज यह बात इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों के बीच कहा की इंदौर में करोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, केवल रविवार को ही लॉकडाउन की स्थिति रहेगी। अभी मास्क न पहनने और गलत तरह से पहनने वालों पर जुर्माना बढाया है। उन्होंने कहा कि इंदौर में और प्रतिबंध सख्त किए जाएंगे लेकिन लॉकडाउन लगाने की बात से इनकार किया । साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि लॉकडाउन लगाने की स्थिति का निर्णय राज्य शासन लेता है इन विषय पर मेरा कुछ भी कहना सही नही होगा। वैसे भी मुख्यमंत्री जी और हमारी मंशा है की इस कारण रोजगार प्रभावित न हो।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News