इंदौर
परिचय महोत्सव...त्रिवेणी संगम...हम...साथ...साथ...
paliwalwaniअपनों से...अपनी बात...प्रिय समाज बंधुओं,
आज संस्कार और नैतिक मूल्यों के हास के इस युग में अपने समाज से जुड़े रहना और सुसंस्कारित परिवार में अपने बच्चों का संबंध जोड़ना प्रत्येक माता-पिता का स्वप्न होता है यद्यपि आधुनिकता के नाम पर सामाजिक ताना-बाना जर्जर होता जा रहा है आज संपूर्ण मानवता शारीरिक, आर्थिक, मानसिक तनाव से जूझ रही है, ऐसी स्थिति में कुछ अनदेखी चुनौतियां हमें परेशान किए हुए हैं। खासकर बच्चों के वैवाहिक रिश्तांे को तय करना...आज मिल का पत्थर साबित हो रहा है, ऐसी चुनौतियों को तीनों समाज अध्यक्ष की एक सोच... जिसमें अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष श्री श्याम दवे, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी ने समाज को जोड़ने का जो बीड़ा उठाया हैं वह न केवल प्रशांसनीय है अपितु सभी के सहयोग की अपेक्षा के पात्र भी हैं। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे व्यक्तियों का सहयोग कंधे से कंधा मिला कर सहयोग देना चाहिए तभी समाज का हर व्यक्ति साथ रहकर एक दूसरे को जानने-पहचानने और समझने लगेगा समाज में गतिविधियां बढ़ेगी एवं समाज में एकरूपता देखने को मिलेगी, कहने को बहुत कठिन शब्द है लेकिन जो लड़ेगा वही तो हार कर जीतेगा..प्रयास किजिए...इस में क्या बुराई है, पहले भी प्रयास हुए लेकिन फिर गर्त में छिप गए...आज जो प्रयास त्रिवेणी संगम के हो रहे है वो समाज उत्थान और विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में होगा। अतः भिन्नता की दीवारों को हटाकर तीनों ही श्रेणियों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करने वाले विजई हरलावर दस्ते का मनोबल बढ़ाएं और अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम के साक्षी बने इन्हीं भावनाओं के साथ...
परिचय सम्मेलन दिनांक 12 से 13 मई 2018
स्थान:- रामकृष्ण बाग, धार रोड़ इंदौर, म.प्र.
गोपाल दवे
संयोजक:-चारभुजा नाथ मित्र मंडल
सुनील पालीवाल
प्रधान संपादक:- पालीवाल वाणी समाचार पत्र
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...