इंदौर

हिंदु शेर श्री तरूण महाराज का जन्मदिन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

पुलकित पुरोहित, ललित पुरोहित
हिंदु शेर श्री तरूण महाराज का जन्मदिन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा
हिंदु शेर श्री तरूण महाराज का जन्मदिन महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के भागवाधारी हिंदु शेर, श्री रामलला के परम् भक्त संस्था कट्टर हिंदू ग्रुप के संस्थापक श्री तरुण महाराज (व्यास) के जन्मदिन महोत्सव के अवसर पर संस्था कट्टर हिंदू ग्रुप द्वारा एवं श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के सहयोग से टी. सीरीज कंपनी के कलाकारों द्वारा विशाल भजन संध्या में फिल्म निर्माता, निर्देशक श्री बाबू राजोरिया द्वारा शानदार प्रस्तृति पेश की जाएगी। श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, इंदौर के संयोजक श्री संतोष जोशी (संटु) ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि पालीवाल समाज के भागवाधारी हिंदु शेर का सामाजिक भूमिका में कई महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी कड़ी में जन्मदिन महोत्सव के आयोजक संस्था कट्टर हिन्दू ग्रुप, इंदौर एवं सहयोगी के रूप में श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ द्वारा श्री तरूण महाराज का जन्मदिन 7 अप्रैल 2018 को इंदौर में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें विशेष आकर्षण के रूप में 1. हवा में उड़ते हुवे हनुमान नृत्य एवं पंचमुखी व अष्टमुखी हनुमान का चमत्कार, 2. राधाकृष्ण सुदामा व मोर की रासलीला, 3. भोलेनाथ पार्वती व महाकाली का तांडव नृत्य, 4. दूरदर्शन के राजस्थानी कलाकारों की शानदार नृत्य प्रस्तुति के साथ आकर्षक रंग बिरंगी आतिश बाजी भी की जाएगी। इस अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित है। नोट:-समय का विशेष ध्यान रखे।
दिनांक - 7 अप्रैल 2018
स्थान -202 भोलेनाथ कॉलोनी, एरोड्रम रोड, इंदौर
समय- शाम 7 बजे से
आयोजक -संस्था कट्टर हिन्दू ग्रुप, इंदौर
सहयोगी -श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, इंदौर
पालीवाल वाणी ब्यूरो-पुलकित पुरोहित, ललित पुरोहित ✍
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
Whatsapp no- 09039752406
Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...*
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News