इंदौर
15 अगस्त को समाज में आयोजन- प्रतिभाशाली छात्र-छात्रओं होंगे सम्मानित
Sunil Paliwal(पालीवाल वाणी �इंदौर(म.प्र.)। पीएस 44 श्रेेणी इंदौर के शिक्षामंत्री श्री अनिल दवे ने चर्चा करते हुए बताया कि पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर समाज की ओर से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रतिभाशाली छात्र-छात्रओं के साथ समाज को गौराविन्त करने वाले खिलाड़ियों व समाजसेवियों का सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। आयोजन श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर पालीवाल समाज 44 श्रेणी की धर्मशाला 42, जुना तुकोगंज इंदौर पर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन 15 अगस्त को सुबह 11 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। पीएस 44 श्रेणी के समाजबंधुओं को कार्यक्रम में विशेष रूप से सादर निमंत्रण किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि समाज अध्यक्ष श्री भुरालाल व्यास होंगे।