Monday, 11 August 2025

देश-विदेश

लड़की ने किया किस अंजान शख्स की पीठ पर : लिपिस्टिक बैंडिट की उपाधि

Paliwalwani
लड़की ने किया किस अंजान शख्स की पीठ पर : लिपिस्टिक बैंडिट की उपाधि
लड़की ने किया किस अंजान शख्स की पीठ पर : लिपिस्टिक बैंडिट की उपाधि

सिडनी : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की दूसरे लड़के के शर्ट पर चुपके से किस करती नजर आ रही है. लड़की की इस हरकत की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. लड़की की इस हरकत की वजह से अनजान लड़कों की पीठ पर लिपस्टिक के दाग भी रह गए. ये मामला सिडनी के आइरिश बार का है, जो इन दिनों वायरल हो रहा है. लड़की की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर उसे जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 

माना जा रहा है कि घटना के वीडियो को लड़की के किसी दोस्‍त ने शूट किया है, जिसमें लड़की पहले एक शख्‍स को उसकी सफेद शर्ट पर किस करती है, इसके बाद वह डांस फ्लोर पर भीड़ के बीच चली जाती है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की चुपके से लड़के की शर्ट पर किस करती नजर आ रही है. वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि ये पूरी प्लानिंग के साथ किया गया था. वीडियो में लड़की लिपिस्टिक लगाने के बाद हंसती हुई जा रही है. 

लड़की ने ये वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है. यूजर्स ने उनकी हरकत के बाद 'लिपिस्टिक बैंडिट' की उपाधि दी है. वहीं लड़की के फ्रेंड्स ने वीडियो को फनी कहा है.सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
11 Aug 2025 01:06 AM एक हथौड़ी
Trending News