देश-विदेश

रूस और यूक्रेन बीच जंग शुरू, अमेरिका की चेतावनी तबाही और मौत के लिए मॉस्को होगा जिम्मेदार : यूक्रेन के 11 शहरों पर अटैक

Paliwalwani
रूस और यूक्रेन बीच जंग शुरू, अमेरिका की चेतावनी तबाही और मौत के लिए मॉस्को होगा जिम्मेदार : यूक्रेन के 11 शहरों पर अटैक
रूस और यूक्रेन बीच जंग शुरू, अमेरिका की चेतावनी तबाही और मौत के लिए मॉस्को होगा जिम्मेदार : यूक्रेन के 11 शहरों पर अटैक

पुतिन ने कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डाल दे. इधर, यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके की कई आवाज सुनी जा रही है. यूक्रेन-रूस में तनाव के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया है. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डाल दे. इसके बाद यूक्रेन के अलग-अलग शहरों से लगातार धमाके की खबरें आ रही हैं. एएफपी के मुताबिक, पुतिन ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश देते हुए कहा कि रूस का कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन अगर कोई बाहरी खतरा होता है तो उसका फौरन जवाब दिया जाएगा. इसके साथ ही, रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा के पास करीब 2 लाख जवानों को तैनात किया है. इधर, यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके की कई आवाज सुनी जा रही है. विस्फोट की आवाज क्रेमटोर्स्क और यूक्रेन के तीसरे सबसे बड़े शहस ओडेस्सा में सुनाई दे रही है.

पुतिन बोले- यूक्रेन पर कब्जा नहीं है मकसद :  पुतिन ने कहा कि जो कोई भी हमारे साथ हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है या हमारे लोगों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है, उसे पता होना चाहिए कि रूस की प्रतिक्रिया तत्काल होगी और आपको ऐसे परिणामों की ओर ले जाएगी जैसा आपने अपने इतिहास में पहले कभी अनुभव नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन में (विशेष मिलिट्री ऑपरेशन की) हमारी योजनाओं में यूक्रेन के क्षेत्र पर कब्जा करना शामिल नहीं है.

यूक्रेन की नौसेना को पहुंचा नुकसान :  यूक्रेन के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि रूस के हमले से देश की नौसेना को काफी नुकसान पहुंचा है. मिसाइल और रॉकेट से हुए हमले की वजह से कीव और खार्किव में यूक्रेनी सैन्य कमांड पोस्ट तबाह हु हैं. हालांकि अभी तक इन हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

यूक्रेन में उड़ाने रद्द :  सूत्रों के मुताबिक, रूस के हमले के बाद यूक्रेन ने एहतियातन सभी नागरिक विमानों की उड़ाने रद्द कर दी हैं.

यूक्रेन पर दागी क्रूज मिसाइलें : यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस ने बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों से कीव में कई जगहों को निशाना बनाया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बताया कि यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों पर हमले हो रहे हैं. यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा. 

एक साथ यूक्रेन के 11 शहरों पर अटैक : रूस ने जंग का ऐलान करते ही एक साथ यूक्रेन के 11 शहरों पर अटैक कर दिया है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में मौजूद शहरों को निशाना बनाया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News