देश-विदेश
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने का एक बार फिर दावा किया
indoremeripehchan.in
वाशिंगटन. 18 अगस्त (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यह दावा एक बार फिर किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक के दौरान ओवल ऑफिस में प्रेस से बात करते हुए ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध सहित छह युद्धों को रुकवाने का दावा किया।
यहां एक प्रश्न का उत्तर देते हुए ट्रंप ने कहा कि उनका मानना था कि रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करना सबसे आसान होगा, लेकिन ऐसा नहीं है।
ट्रंप ने कहा कि यह एक कठिन मामला है और हम इस बारे में लंबे समय से बात कर रहे हैं, जैसे हमने पहले भारत-पाकिस्तान के बारे में बात की थी। ट्रंप ने इससे पहले सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट में भी अप्रत्यक्ष रूप से भारत और पाकिस्तान का उल्लेख किया था। ट्रंप ने पोस्ट किया, ‘‘मैने छह महीनों में छह युद्धों का निपटारा किया है, उनमें से एक संभावित परमाणु आपदा शामिल था।