देश-विदेश
Ukraine Russia War : हमले में 2 रूसी जनरलों की मौत : यूक्रेन के तमाम शहर तबाह और खंडर
Paliwalwaniरूस यूक्रेन के बीच युद्ध को 60 दिन से ज्यादा वक्त हो गया लेकिन जंग अब भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. रूस यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहा है. यूक्रेन के तमाम शहर रूस के हमलों से तबाह और खंडर बन चुके हैं वहीं अब इस बीच यूक्रेन की ओर से दावा किया गया कि खेरसॉन में रूसी सेना के दो जनरल मारे गए हैं.
दरअसल, यूक्रेन के रक्षा खुफिया निदेशालय के मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को कब्जे वाले शहर खेरसॉन के पास दो रूसी जनरल मारे गए. यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया, 23 अप्रैल 2022 शनिवार को दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा में एक रूसी मिसाइल की चपेट में आने से कम से कम छह नागरिक मारे गए और 18 लोग घायल हुए हैं.
कॉमन सेंस खो दिया तो परमाणु का इस्तेमाल करेगा रूस- जेंलेस्की
वहीं, यूक्रेन के राषट्रपति जेलेंस्की जो लगातार दुनियाभर के देशों को चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि रूस जल्द यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकता है. जेलेंस्की ने अब कहा कि, रूस परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब वो पूरी तरह अपना कॉमन सेंस खो देगा. राष्ट्रपति बोले, विश्व का कोई नेता परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब उसका “वास्तविकता से, कॉमन सेंस काम करना बंद कर दे“