देश-विदेश

Twitter Job Cuts : ट्विटर में नौकरियों में कटौती के मूड में, Elon Musk : आख‍िर क्‍यों...!

Paliwalwani
Twitter Job Cuts : ट्विटर में नौकरियों में कटौती के मूड में, Elon Musk : आख‍िर क्‍यों...!
Twitter Job Cuts : ट्विटर में नौकरियों में कटौती के मूड में, Elon Musk : आख‍िर क्‍यों...!

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने बैंकों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि ट्विटर में नौकरियों (Twitter Job Cuts) में कटौती हो सकती है ताकि कंपनी की कमाई बढ़ाई जा सके. वाशिंगटन पोस्ट की तरफ से बताया गया कि मस्क ने बैंकरों के साथ बातचीत में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर निपुणता बढ़ाने पर चर्चा की, ‘जिसमें नौकरी में कटौती शामिल है.

पराग अग्रवाल ने कोई टिप्पणी नहीं की

ट्विटर या उसके सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ने इस र‍िपोर्ट पर क‍िसी तरह की टिप्पणी नहीं की. अग्रवाल ने कर्मचारियों से कहा था कि ‘इस समय कोई छंटनी नहीं होगी’. हालांकि, र‍िपोर्ट के अनुसार, कंपनी का पॉलिसी डिपार्टमेंट एक ऐसा क्षेत्र है, जहां नौकरी में कटौती की जा सकती है.

ट्विटर को बेहतर बनाने का काम जारी

इस बीच, अग्रवाल ने कहा है कि कंपनी के 44 अरब डॉलर के सफल अधिग्रहण के बाद उनकी पूरी टीम ट्विटर को बेहतर बनाने और इसे बदलने के लिए काम करना जारी रखेगी. उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट में ल‍िखा, ‘मैंने यह काम ट्विटर को बेहतर, सही दिशा में बदलने और सर्व‍िस को मजबूत करने के लिए लिया है. हमें लोगों पर गर्व है जो मेहनत के साथ काम करना जारी रखते हैं.’ एक लीक ऑडियो क्लिप में जहां अग्रवाल को अधिग्रहण के बाद कर्मचारियों से बात करते हुए सुना जा सकता है, उन्होंने कहा कि मस्क जल्द ही उनकी चिंताओं को दूर करेंगे.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News