देश-विदेश

यूक्रेन यु्द्ध से पीछे हटे तो पुतिन ‘हत्या’ : एलन मस्क का दावा

paliwalwani
यूक्रेन यु्द्ध से पीछे हटे तो पुतिन ‘हत्या’ : एलन मस्क का दावा
यूक्रेन यु्द्ध से पीछे हटे तो पुतिन ‘हत्या’ : एलन मस्क का दावा

मॉस्को : (moscow) रूस और यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को अब करीब दो साल पूरे हो चुके हैं. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक हालिया इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे यह साफ कह रहे हैं कि रूस अब यूक्रेन में युद्ध से कदम पीछे नहीं खींच सकता. हाल ही में अमेरिकी सांसदों के सामने टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने भी यही बात कही. मस्क ने कहा कि इसकी कोई संभावना ही नहीं है कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध हार जाएं.

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के स्पेसेज में ये दावा किया. उनके साथ इसमें कुछ सीनेटर्स भी शामिल थे, जो इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि रूस के खिलाफ यूक्रेन को आर्थिक मदद देने का फैसला सही है या गलत. जिन सांसदों ने इस चर्चा में हिस्सा लिया, उनमें विस्कॉन्सिन के रॉन जॉनसन, ओहायो के जेडी वान्स, यूटाह के माइक ली के अलावा विवेक रामास्वामी और क्राफ्ट वेंचर्स के सह-संस्थापक डेविड सैक्स शामिल रहे.

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के स्पेसेज में ये दावा किया. उनके साथ इसमें कुछ सीनेटर्स भी शामिल थे, जो इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि रूस के खिलाफ यूक्रेन को आर्थिक मदद देने का फैसला सही है या गलत. जिन सांसदों ने इस चर्चा में हिस्सा लिया, उनमें विस्कॉन्सिन के रॉन जॉनसन, ओहायो के जेडी वान्स, यूटाह के माइक ली के अलावा विवेक रामास्वामी और क्राफ्ट वेंचर्स के सह-संस्थापक डेविड सैक्स शामिल रहे.

मैं पुतिन का समर्थक नहीं : एलन मस्क

एलन मस्क ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर पहले ही इस जंग को जारी रखने का दबाव है. ऐसे में यदि वे पीछे हटते हैं तो उनकी हत्या भी हो सकती है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कई लोग उन्हें पुतिन के समर्थन में बयान देने वाला मानते हैं, पर यह सही नहीं है. मस्क ने आगे कहा कि उनकी कंपनी ने रूस को पीछे करने में जितना अहम रोल अदा किया है, शायद ही किसी अन्य कंपनी ने किया हो. इस दौरान उन्होंने यूक्रेनवासियों को दी जाने वाली स्टारलिंक इंटरनेट सेवा का भी जिक्र किया. इसी के जरिए यूक्रेनी सेना रूस के खिलाफ आसानी से संचार व्यवस्था बनाए रख पा रही है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News