देश-विदेश
मेरी हत्या कराना चाहते हैं पुतिन : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने लगाया आरोप
Paliwalwaniयूक्रेन. यूक्रेन पर रूस का हमला सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आशंका जाहिर की है कि रूस के राष्ट्रपति मेरी हत्या करना चाहते हैं. इसके लिए क्रेमलिन 400 हथियारबंद लड़ाके कीव में भेजे हैं. ये भाड़े के लड़ाके क्रेमलिन के आदेश पर कीव में घुसे हैं और किसी भी कीमत पर मेरी हत्या करना चाहते हैं, ताकि कीव में रूस समर्थित सरकार बैठाई जा सके. ‘द टाइम्स’ मैगजीन ने अपने लेटेस्ट एडिशन में राष्ट्रपति के हवाले से रिपोर्ट छापी है.
खबरों के अनुसार वैगनर ग्रुप, राष्ट्रपति पुतिन के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक द्वारा संचालित एक निजी मिलिशिया है. पांच सप्ताह पहले अफ्रीका से भाड़े के इन सैनिकों ने पैसे के लालच में ज़ेलेंस्की की सरकार को नष्ट करने के मिशन पर उड़ान भरी थी.
राजधानी में 36 घंटे का हार्ड कर्फ्यू
इनके मिशन की जानकारी यूक्रेन की सरकार को शनिवार की सुबह मिली है. इसके बाद यूक्रेन सरकार ने राष्ट्रपति की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. इस मिशन की जानकारी मिलते ही यूक्रेन की सरकार ने राजधानी में 36 घंटे का हार्ड कर्फ्यू लगा दिया गया है और नागरिकों से कहा गया है कि अगर कोई भी इस दौरान बाहर दिखा तो उसे गोली मारी जा सकती है.