देश-विदेश

PM Kisan 14th Installment : स्कीम को लेकर नया अपडेट, सिर्फ ये लोग पाएंगे 14 किस्त, फटाफट देखें जानकारी

Pushplata
PM Kisan 14th Installment : स्कीम को लेकर नया अपडेट, सिर्फ ये लोग पाएंगे 14 किस्त,  फटाफट देखें जानकारी
PM Kisan 14th Installment : स्कीम को लेकर नया अपडेट, सिर्फ ये लोग पाएंगे 14 किस्त, फटाफट देखें जानकारी

PM Kisan 14th Installment: केंद्र सरकार लाखों किसानों की आर्थिक रुप से मदद के लिए पीएम किसान स्कीम का लाभ दे रही हैं। अब तक सरकार पीएम किसान स्कीम के तहत 13 किस्तों के पैसे किसानों के खाते में ट्रांसफर कर चुकी हैं। वहीं अब किसान अगली आने वाली 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी किसान हैं और चाहते हैं कि बिना किसी समस्या के आपके खाते में किस्त का पैसा आ जाए तो आपको कुछ जरुरी कामों को करना होगा। इस बार आने वाली किस्त से पहले सरकार योजना का लाभ उठा रहे लाभार्थियों से वेरिफिकेशन करा रही है।

बता दें इस होने वाले वेरिफिकेशन के बाद ही किसानों को स्कीम का लाभ मिलेगा। बता दें पिछली किस्त का लाभ न उठा पाने वाले किसानों को सरकार ने इस  बार पीएम किसान वेबसाइट पर नाम अपडेट करने का ऑप्शन खोल दिया है जिससे कि आने वाली किस्त में किसी भी तरह की कोई समस्या न हो। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने 13वीं किस्त में तकरीबन 8 करोड़ किसानों को 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।

14वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए फटाफट करें ये काम

अपर आप आने वाली पीएम किसान स्कीम की 14वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको कुछ जरुरी कामों को कर लेना चाहिए। इससे पहले तो आप ये जान लें कि आपका नाम लिस्ट में है भी या नहीं इसके बाद ही दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले किसान कॉर्नर के आधार के अनुसार लाभार्थी का नाम बदलनें का ऑप्शन खोजें और आधार नंबर भरें।
  • इसके बाद डेटाबेस से सबमिट किए गए आधार नंबर को वेरिफाई करें।
  • अगर आपका आधार नंबर पहले से इस्तेमाल में है तो बताएं कि क्या आप अपना नाम बदलना चाहते हैं।
  • अगर आधार नंबर डेटाबेस में मौजूद नहीं है तो अधिक जानकारी के लिए जिवा स्तर के अधिकारी से संपर्क करें।

अगर डेटाबेस में नहीं मिल रहा नाम तो क्या करें

  • अगर आप नाम बदलने वाले ऑप्शन को चुनते हैं तो इसके लिए सबसे पहले ई-केवाईसी लिंक पर क्लिक करें।
  • केवाईसी के बाद आधार नंबर से मिली जानकारी को पीएम किसान के डेटाबेस से अपडेट करें।
  • इसमें आपका नाम, लिंग, पता, जन्म तिथी, पिता का नाम, पति का नाम, आदि आपडेट किया जाएगा।
  • ई-केवाईसी के सफलता पूर्वक अपडेट होने के बाद आधार लिंक की जांच की जा सकती है। यदि आधार खाते से लिंक है तो इस प्रोसेस को आगे भेजे। यदि ये निगेटिव निकले तो आधार नंबर को बैंक के खाते से लिंक करें और ईमेल प्राप्त करें।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News