देश-विदेश
पाकिस्तान के ‘मुल्ला जनरल’ ने फिर उगला भारत के खिलाफ ‘जहर’
paliwalwani
विभाजनकारी और नफरत फैलाने वाले बयान दिए
पाकिस्तान.
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर या कहें ‘मुल्ला जनरल’ ने एक बार फिर भारत (India) और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने कहा कि हम हिंदुओं से एकदम अलग हैं। हमारी नींव ‘कलमे’ पर रखी गई है। 3 से 16 अप्रैल 2025 तक इस्लामाबाद में आयोजित ओवरसीज पाकिस्तानियों के पहले सालाना सम्मेलन असीम मुनीर ने ओवरसीज पाकिस्तानियों को ‘'मुल्ला’' का चूरन चटाया। भाषण में उन्होंने भारत, हिन्दू धर्म, दो-राष्ट्र सिद्धांत, कश्मीर और गाजा जैसे मामलों पर बयान दिए, जो न केवल विवादित थे, बल्कि विभाजनकारी और नफरत फैलाने वाले भी थे।
पाकिस्तान में ‘मुल्ला जनरल’ के नाम से चर्चा में रहने वाले असीम मुनीर ने कहा हमारे पूर्वजों ने सोचा कि हम जीवन के हर मुमकिन पहलू में हिंदुओं से अलग हैं। हमारे धर्म अलग हैं, हमारे रीति-रिवाज अलग हैं। हमारी परंपराएं अलग हैं। हमारे विचार अलग हैं, हमारी महत्वाकांक्षाएं अलग हैं। यहीं से दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव रखी गई। हम दो राष्ट्र हैं, हम एक राष्ट्र नहीं हैं।
भारतीय स्टूडेंट ने डोनाल्ड ट्रंप की नाक में किया दम, वीजा रद्द हुआ तो अमेरिकी राष्ट्रपति को अदालत में घसीट लाया भारत के दुखद बंटवारे का जिक्र करते हुए जनरल मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान की कहानी अपने बच्चों को जरूर बताएं. ताकि वे पाकिस्तान की कहानी न भूलें। मुनीर ने कहा कि इसी दो कौमी नजरिये को ध्यान में रखकर हमारे पूर्वजों ने संघर्ष किया, लगातार संघर्ष किया और इस मुल्क को बनाया। इस मुल्क के लिए कुर्बानियां दीं।
असीम मुनीर ने बड़े ही भावुक अंदाज में कहा, “मेरे भाई-बहन, बेटे-बेटियों कृपया पाकिस्तान की इस कहानी को कभी भूलना मत. इसे अपनी आने वाली जेनेरेशन को जरूर बताइएगा। जिससे वह पाकिस्तान के साथ अपने जुड़ाव को महसूस कर सकें। यह कभी कमजोर न हो, चाहें यह तीसरी पीढ़ी हो, चौथी पीढ़ी हो या फिर पांचवीं पीढ़ी. वे जानें कि पाकिस्तान उनके लिए क्या है।
उन्होंने कहा आजतक इंसानियत की तारीख में सिर्फ दो रियासतें हैं जो कलमें की बुनियाद पर बनी हैं। पहली जो थी उसका नाम है रियासत-ए-तैयबा…आज उसको मदीना कहा जाता हैय़ और जो दूसरी रियासत है, वो उसके 1300 साल के बाद अल्लाह ने आपकी (पाकिस्तान) बनाई है, कलमे की बुनियाद के ऊपर।