देश-विदेश

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में तालिबानी लड़ाकों का कब्जा : भागी PAK आर्मी

paliwalwani
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में तालिबानी लड़ाकों का कब्जा : भागी PAK आर्मी
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में तालिबानी लड़ाकों का कब्जा : भागी PAK आर्मी

पाकिस्तान. पाकिस्‍तानी सेना और तहरीक-ए-तालिबान आतंकियों के बीच जारी लड़ाई में अब नया मोड़ आ गया है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच डूरंड बॉर्डर से टीटीपी आतंकियों द्वारा पाकिस्तानी मिलिट्री बेस पर कब्जे का वीडियो जारी किया है.

वीडियो जारी कर यह दावा किया जा रहा है कि उन्‍होंने पाकिस्‍तानी सेना की चौकी पर कब्‍जा कर लिया है. वहीं पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान आर्मी ने कुछ समय पहले ही इस बेस को खाली करने की बात कही है.

टीटीपी के हमलों ने पाकिस्तानी सेना और अफगानिस्तान की सत्तारूढ़ तालिबान सेना के बीच युद्ध जैसी स्थिति भी पैदा कर दी है. दोनों पक्षों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान को बांटने वाली डूरंड लाइन पर भारी हथियार तैनात किए हैं. पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि उसने 13 टीटीपी आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि उसके कई सैनिक भी मारे गए हैं, जिनमें उत्तरी वजीरिस्तान में मेजर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. इन आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब​ दिया जा रहा है.

पाक सेना के अधिकारियों का कहना है कि टीटीपी के कब्जे वाले मिलिट्री बेस को कुछ समय पहले खाली कर दिया गया था और यहां सेना के जवानों की तैनाती नहीं थी, उन्हें एक नए और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर में ट्रांसफर कर दिया गया था. पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक यह प्रक्रिया सिर्फ बाजौर तक ही सीमित नहीं थी बल्कि उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान में भी कुछ पुराने मिलिट्री बेस को खाली करके, सैनिकों को नए बेस में ट्रांसफर किया गया है. 

पाकिस्‍तान और तालिबान के बीच हालात बहुत तनावपूर्ण हो गए हैं. पाकिस्‍तान का दावा है कि तालिबानी सरकार टीटीपी आतंकियों को पाल रही है। ये टीटीपी आतंकी लगातार पाकिस्‍तानी सेना पर खूनी हमले कर रहे हैं. पिछले एक साल में करीब 400 पाकिस्‍तानी सैनिक इन हमलों में मारे गए हैं.

टीटीपी और तालिबान के बीच धार्मिक विचारधारा के आधार पर बहुत करीबी संबंध हैं. तालिबान ने पाकिस्‍तान के दावे को खारिज किया है. तालिबान का कहना है कि टीटीपी के आतंकी पाकिस्‍तान की ही जमीन पर मौजूद हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News