देश-विदेश

पाकिस्तानी लड़की ने वीडियो बना पीएम मोदी को दिया धन्यवाद्, जाने वजह

Paliwalwani
पाकिस्तानी लड़की ने वीडियो बना पीएम मोदी को दिया धन्यवाद्, जाने वजह
पाकिस्तानी लड़की ने वीडियो बना पीएम मोदी को दिया धन्यवाद्, जाने वजह

कीव: पाकिस्तान भले ही भारत को लेकर नफरत फैलाता रहे, लेकिन भारत मुश्किल वक्त में उसकी और उसके नागरिकों की मदद करने से भी पीछे नहीं हटता. यूक्रेन में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब एक पाकिस्तानी लड़की को सुरक्षित निकालने में भारतीय दूतावास ने मदद की. इस पाकिस्तानी लड़की ने खुद वीडियो शेयर करके इसकी जानकारी दी है.

वीडियो बनाकर दिया धन्यवाद

वीडियो में लड़की कहती नजर आ रही है, 'मेरा नाम अस्मा शफीक है और मैं पाकिस्तान से हूं. मैं कीव के भारतीय दूतावास और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे यहां से बाहर निकालने में मदद की'. जानकारी के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों ने अस्मा को युद्धग्रस्त इलाके से सुरक्षित बाहर निकालकर उसे पश्चिमी यूक्रेन भेजने की व्यवस्था की है, ताकि वहां से वो अपने मुल्क लौट सके.

भारतीय छात्र ने भी की थी मदद

भारत सरकार यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा अभियान चला रही है. इसके तहत अब तक बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित वापस लाया गया है. इससे पहले भारतीय छात्र अंकित यादव ने भी एक पाकिस्तानी युवती की मदद की थी. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी हमले के बीच यूक्रेन में फंसे अंकित ने न केवल खुद को बचाया बल्कि कीव में पढ़ रही एक पाकिस्तानी लड़की को रोमानियाई सीमा तक पहुंचने में मदद की थी. जहां से उसे पाकिस्तान ले जाया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News