देश-विदेश

पाकिस्तानी राजदूत को US में नहीं मिली एंट्री, अमेरिकी इमिग्रेशन ने कर दिया डिपोर्ट

PALIWALWANI
पाकिस्तानी राजदूत को US में नहीं मिली एंट्री, अमेरिकी इमिग्रेशन ने कर दिया डिपोर्ट
पाकिस्तानी राजदूत को US में नहीं मिली एंट्री, अमेरिकी इमिग्रेशन ने कर दिया डिपोर्ट

अमेरिका में सख्त होते इमिग्रेशन नियमों के बीच के राजदूत को देश में एंट्री नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक, तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत को अमेरिका में एंट्री नहीं मिली है और उन्हें डिपोर्ट कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत केके अहसान वगान को इमिग्रेशन पर आपत्ति के बाद लॉस एंजिलस से डिपोर्ट किया गया है।

द न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, केके अहसान वगान छुट्टी मनाने लॉस एंजिल्स जा रहे थे, जब अमेरिकी इमिग्रेशन ऑफिसर्स ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अमेरिकी इमिग्रेशन प्रणाली द्वारा विवादास्पद वीजा इश्यू का पता लगाए जाने के कारण राजदूत को निर्वासित किया गया। हालांकि, अमेरिका ने उन कारणों के बारे में नहीं बताया है जिनकी वजह से राजदूत को निर्वासित किया गया है।

वैध अमेरिकी वीजा और दस्तावेज होने पर भी पाकिस्तानी राजदूत को रोका

राजदूत वगान के पास वैध अमेरिकी वीजा और सभी जरूरी यात्रा दस्तावेज थे और वह निजी दौरे पर लॉस एंजिल्स जा रहे थे लेकिन अमेरिकी इमिग्रेशन प्रशासन ने उन्हें रोक लिया, जिसके बाद उन्हें डिपोर्ट कर दिया है। हालांकि, अमेरिकी प्रशासन के इस कदम से डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान सरकार इस्लामाबाद बुला सकती है।

पाकिस्तानी राजदूत को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया

पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार और सचिव अमीना बलूच को घटना की जानकारी दे दी गई है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने लॉस एंजिल्स में अपने वाणिज्य दूतावास को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। वहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “राजदूत केके वागन को अमेरिका से निर्वासित कर दिया गया। उन्हें आव्रजन संबंधी आपत्ति थी, जिसके कारण उन्हें निर्वासित किया गया।”

कौन हैं केके अहसान वगान?

तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत केके अहसान वगान काठमांडू में पाकिस्तानी दूतावास में सेकंड सेक्रेटरी से लेकर लॉस एजेंलिस में पाकिस्तान के कॉन्सुलेट जनरल में डिप्टी कॉन्सुल जनरल, मस्कट में एंबेसडर और नाइजर में पाकिस्तानी दूतावास में सेवाएं दे चुके हैं। वह लंबे समय से पाकिस्तानी विदेश सेवा में हैं। पढ़ें-

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News