देश-विदेश

Israel Hamas War : हमास-इजरायल के बीच जंग जारी, 3000 से अधिक लोगों की मौत...!

Paliwalwani
Israel Hamas War : हमास-इजरायल के बीच जंग जारी, 3000 से अधिक लोगों की मौत...!
Israel Hamas War : हमास-इजरायल के बीच जंग जारी, 3000 से अधिक लोगों की मौत...!
  • न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, इजरायल ने गाजा के सीमावर्ती इलाकों को हमास के चरमपंथियों से वापस लेने का दावा किया है. वहीं, युद्ध में जान गंवाने वालों की संख्या 3,000 के पार हो गई है. वहीं, इजरायल के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि हमास के हमले में जान गंवाने वालों की संख्या 1,000 के पार हो गई है.
  • हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है. मंगलवार (10 अक्टूबर) को इस जंग का चौथा दिन था क्योंकि शनिवार (7 अक्टूबर) को हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल में हमला किया था और भारी संख्या में विभिन्न माध्यमों से घुसपैठ की थी. जिसके बाद इजरायल में युद्ध की घोषणा कर दी थी. सोमवार (9 अक्टूबर) को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि अभी हमास पर एक्शन बस शुरू हुआ है.

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इजरायल ने कहा है फलस्तीनी क्षेत्र के बाहर जंग में मंगलवार (10 अक्टूबर) तक 1,500 हमास आतंकियों के शव बरामद हुए हैं.वहीं, बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार से इजरायल की एयरस्ट्राइक के चलते जान गंवाने वाले फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 830 हो गई. वहीं, अमेरिका में इजराइल के दूतावास का कहना है कि इजराइली पक्ष में मरने वालों की संख्या अब कम से कम 1,008 हो गई है. 

मंगलवार 10 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल के अश्कलोन शहर पर रॉकेट दाग दिए. हालांकि, खबर लिखे जाने तक रॉकेट हमले से नुकसान का अपडेट नहीं आया था. उधर गाजा पट्टी में इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमान हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर बम बरसा रहे हैं. दोनों से चश्मदीदों का कहना है कि इस संघर्ष में स्थानीय नागरिक भी चपेट में आ रहे हैं.

गाजा में रहने वाली एक भारतीय महिला ने लुबना नजीर शब्बू ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को फोन पर अपने पास घट रही भयावह आपबीती की आखों देखी बताई है. उसने भारतीय अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जंग दोनों ओर से मिलाकर 1600 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 4000 हजार से ज्यादा लोग घायल है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और भारत में नियुक्त इजराइल की महावाणिज्य दूत टैमी बेन-हैम के बयान आए हैं. किसने क्या कहा और घटनाक्रम में ताजा अपडेट क्या है, आइये जानते हैं. 

हमास ने स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे इजरायली लोगों को अश्कलोन शहर को छोड़ने की चेतावनी दी. पांच बजे के तुरंत बाद शहर में रॉकेट हमले की आवाज सुनी गई. वहीं, हमास ने तेल अवीव में बेन गुरियन हवाई अड्डे (Ben Gurion Airport) समेत अन्य इलाकों पर रॉकेट बरसाए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News