देश-विदेश
ईरान ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक : आतंकी संगठन को बनाया निशाना
paliwalwaniमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने हमले को अंजाम देने के लिए मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया है. जिसमें बलूची समूह जैश अल अदल के दो ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस समूह ने पाकिस्तान के साथ सीमा क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं. हालांकि, ईरान की ओर से किए गए हमले की बात को पाकिस्तान ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है.
ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर हमले का दावा किया है. ईरान ने दावा किया है कि उसने मंगलवार को पाकिस्तान में आतंकवादी समूह जैश-अल अद्ल के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने हमले को अंजाम देने के लिए मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया है. हालांकि, ईरान की ओर से किए गए हमले की बात को पाकिस्तान ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है.
ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और गाजा में इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध के व्यापक रूप में फैलने की आशंका है. सोमवार देर रात, ईरान ने इराक के इरबिल शहर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास परिसर के पास और चरमपंथी इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े ठिकानों पर मिसाइलें दागीं थीं, जिसे वह इजराइली जासूस मुख्यालय कहता था. इराक ने मंगलवार को उस हमले को इराक की संप्रभुता का घोर उल्लंघन बताया, जिसमें कई नागरिक मारे गए.
पाकिस्तान का अपनी सीमाओं पर नियंत्रण नहीं : ईरान
इससे पहले दिसंबर 2023 में एक पुलिस स्टेशन पर हुए चरमपंथी हमले को लेकर ईरान ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी. ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में रास्क के एक पुलिस स्टेशन पर हमले में कम से कम 11 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी. इसके बाद ईरान ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा था कि पाकिस्तान का अपनी सीमाओं पर नियंत्रण नहीं है.
आतंकी संगठन जैश के ठिकानों को बनाया निशाना
दरअसल ईरानी राज्य मीडिया ने बताया कि पाकिस्तान में बलूची समूह जैश अल अदल के दो ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया. इस समूह ने पहले भी पाकिस्तान के साथ सीमा क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया.
हमले में मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल
सरकारी आईआरएनए समाचार एजेंसी ने कहा कि हमले में मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि इसे पाकिस्तान ने तुरंत स्वीकार नहीं किया. बता दें कि जैश अल-अदल एक सुन्नी आतंकवादी समूह है जो बड़े पैमाने पर परमाणु-सशस्त्र पाकिस्तान में सीमा पार संचालित होता है.
ईरान ने आतंकवादी समूह जैश अल अदल के दो ठिकानों को निशाना बनाया. (फाइल फोटो)