देश-विदेश

कोरोना को खत्म करना नामुमकिन : बनी रहेगी ग्लोबल इमरजेंसी : WHO

Paliwalwani
कोरोना को खत्म करना नामुमकिन : बनी रहेगी ग्लोबल इमरजेंसी : WHO
कोरोना को खत्म करना नामुमकिन : बनी रहेगी ग्लोबल इमरजेंसी : WHO

जेनेवा : 

कोरोना संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बड़ा और हैरान करने वाला दावा किया है. WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधनोस घेभ्रेसस का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 की वजह से 1.70 लाख लोगों की मौत हुई. ये वो मामले हैं जिन्हें रिपोर्ट किया गया है. अब माना जा रहा है कि असली आंकड़े इससे कहीं ज्यादा हो सकते हैं. WHO के इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन इमरजेंसी कमेटी ने दावा किया है कि इंसानों और जानवरों के बीच से कोरोना वायरस संक्रमण को खत्म करना लगभग नामुमकिन है.

हेल्थ कमेटी का कहना है कि कोशिश होगी कि हम कोरोना के गंभीर इफेक्ट को कम करने में कामयाबी हासिल कर सकें. संक्रमण से होने वाली मौत को कंट्रोल करने की कोशिश करें. लोगों को संक्रमण से बचाने की कोशिश करें, लेकिन कोरोना खत्म नहीं होगी. ये एक ग्लोबल इमरजेंसी की तरह बनी रहेगी.

कोरोना ने बिगाड़ा पूरी दुनिया का हेल्थ सिस्टम

WHO के इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन इमरजेंसी कमेटी का कहना है कि पूरी दुनिया की हेल्थ सिस्टम कोरोना से लड़ रही है. कोरोना के कारण गंभीर बीमारियों पर फोकम कम हो गया है. कई जगह कोविड को अभी भी प्रमुखता से लिया जा रहा है. कोरोना ने पूरी दुनिया के हेल्थ सिस्टम को बिगाड़ दिया है. इस वजह से पूरी दुनिया में मेडिकल प्रोफेशनल्स की कमी भी देखी जा रही है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया अलर्ट

WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधनोस घेभ्रेसस का कहना है कि कोरोना वायरस को कम समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. ये वायरल लगातार हमें सरप्राइज दे रहा है. ये हमें मारने की कोशिश में है. इसलिए हमें अब और ज्यादा मेडिकल टूल्स और स्टाफ की जरूरत है. ये वायरस हमारे बीच बस चुका है. अब आने वाली कई पीढ़ियों तक ये खत्म नहीं होगा. जब जरूरत है इम्यूनिटी को बढ़ाने की. इसके लिए सही वैक्सीन का इस्तेमाल और ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करना होगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News