देश-विदेश

Elon Musk : ट्विटर के शेयर होल्डर्स ने की बायआउट डील को दी हरी झंडी

Paliwalwani
Elon Musk : ट्विटर के शेयर होल्डर्स ने की बायआउट डील को दी हरी झंडी
Elon Musk : ट्विटर के शेयर होल्डर्स ने की बायआउट डील को दी हरी झंडी

ट्विटर के शेयर होल्डर्स ने एलन मस्क (Elon Musk) की 44 अरब डॉलर की बायआउट डील को मंजूरी दे दी है. समाचार एजेंसी एएफपी ने ये जानकारी दी. एलन मस्क ने बीते दिनों इस डील को कैंसिल कर दिया था. ट्विटर (Twitter) ने मंगलवार को कहा कि काउंटिंग से पता चलता है कि शेयर होल्डर्स ने 44 बिलियन डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए एलन मस्क की बोली का समर्थन किया, भले ही वह अनुबंध को तोड़ने की कोशिश कर रहे हों. 

टैली एक शेयर होल्डर्स की बैठक के दौरान आई, जो कुछ ही मिनटों तक चली, जिसमें अधिकांश वोट ऑनलाइन डाले गए थे. ट्विटर ने मस्क पर सौदा पूरा करने के लिए मुकदमा दायर किया है और इसकी सुनवाई अक्टूबर के लिए निर्धारित है. 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एलन मस्‍क ने अप्रैल में ट्विटर के साथ 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से लगभग 44 बिलियन डॉलर में डील की थी. इस डील के कुछ दिन बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और ट्विटर के बीच गतिरोध शुरू हो गया था. एलन मस्‍क ने ट्विटर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि जब उन्होंने 44 बिलियन डॉलर की डील पर हस्ताक्षर किया था तब ट्विटर ने उन्हें व्यापार के संबंध में भ्रामक जानकारी दी. 

मस्क ने कहा था कि जब उन्होंने ट्विटर से बॉट अकाउंट्स यानी फेक अकाउंट्स की डिटेल्स मांगी तो ट्विटर ने इससे इनकार कर दिया. मस्‍क ने इसके बाद इस डील को होल्ड पर रख दिया था. मस्क ने चेतावनी देते हुए ट्विटर से कहा था कि कंपनी ने अगर अपने फेक अकाउंट्स की जानकारी नहीं दी तो वह डील कैंसिल कर देंगे. इसके बाद जुलाई में उन्होंने ये डील कैंसिल कर दी थी. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News