देश-विदेश

पाकिस्तान के लिए फैसले की घड़ी, कौम को किसी की गुलामी नहीं करने दूंगा : PM इमरान खान

Paliwalwani
पाकिस्तान के लिए फैसले की घड़ी, कौम को किसी की गुलामी नहीं करने दूंगा : PM इमरान खान
पाकिस्तान के लिए फैसले की घड़ी, कौम को किसी की गुलामी नहीं करने दूंगा : PM इमरान खान

पाकिस्तान : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी सरकार पर मंडराते संकट के बीच, देश को संबोधित कर रहे हैं. हालांकि, ये संबोधन तय समय पर शुरू नहीं हो सका. नेशनल सिक्योरिटी समिति की बैठक के कारण इमरान खान के संबोधन में देरी हुई. पाकिस्तान की आवाम को संबोधित करते हुए पीएम इमरान खान ने कहा कि आज देश के लिए फैसले की घड़ी है.

पीएम इमरान खान ने कहा  मैं खुशकिस्मत हूं कि अल्लाह ने मुझे सब कुछ दिया- प्रसिद्धि, धन, सब कुछ, मुझे आज किसी चीज की जरूरत नहीं है, उसने मुझे सब कुछ दिया जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. पाकिस्तान मुझसे केवल 5 साल बड़ा है, मैं आजादी के बाद पैदा होने वाले देश की पहली पीढ़ी से हूं.

इमरान खान ने देश के नाम संबोधन में कहा कि अमेरिका का हिमायती बनना मुशर्रफ की सबसे बड़ी गलती थी. उन्होंने कहा मैं आजाद विदेश नीति का हिमायती हूं. हमारी विदेश नीति पाकिस्तान के लोगों के लिए है. उन्होंने कहा कि वे भारत या किसी और से विरोध नहीं चाहते हैं. इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ लड़ा और उसने ही प्रतिबंध लगा दिए.

अपने संबोधन में इमरान खान ने कहा जब मैंने 25 साल पहले राजनीति शुरू की थी तब कहा था कि न मैं किसी के सामने झुकूंगा, न अपनी कौम को किसी के सामने झुकने दूंगा. अपनी कौम को किसी की गुलामी नहीं करने दूंगा. इमरान ने कहा कि उनका मुल्क दशहतगर्दी के खिलाफ है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News