देश-विदेश
क्रिसमस से पहले अमेरिका में मंडराया संकट : हजारों यात्री एयरपोर्ट में फंसे
paliwalwani
American Airlines cancelled flights : अमेरिकन एयरलाइंस ने अपनी सभी उड़ाने रद्द कर दी है. क्रिसमस (Christmas Day) से ठीक पहले फ्लाइट्स रदद होने से एयरपोर्ट (Airports) पर हड़कंप मच गया है. अमेरिकी एयरलाइंस (American Airlines) ने तकनीकी समस्या के कारन उड़ाने रद्द की है.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा अमेरिकन एयरलाइंस ने मंगलवार को अमेरिका में अपनी सभी उड़ानों को एक अनिर्दिष्ट तकनीकी परेशानी के कारण रद्द कर दी हैं. लेकिन वे इसे कम से कम समय में ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.
अमेरिकी एयरलाइंस फ्लाइट्स रद्द होने से क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए यात्रा कर रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हजारों यात्री अमेरिका के अलग-अलग एयरपोर्ट पर फंस गए. कई यात्रियों ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर अपनी परेशानियों को बयां किया. एयरलाइंस की वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार तकनीकी समस्या ठीक करने के बाद अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानों को मंगलवार तड़के उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई. इससे पहले कंपनी के शेयरों में 3.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
अमेरिकी एयरलाइंस ने एक फंसे हुए यात्री के सवाल का जवाब देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘इस वक्त हम सभी अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानों में एक तकनीकी दिक्कत का सामना कर रहे हैं. आपकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. एक बार इसे ठीक कर लिया जाए तो हम आपको सुरक्षित रूप से आपकी डेस्टिनेशन तक पहुंचाएंगे.’ वहीं एक अन्य यात्री का जवाब देते हुए कंपनी ने कहा कि हमारी टीम फिलहाल समस्या को दूर करने में लगी हुई है. इसके लिए उन्होंने कोई तय समय नहीं बताया है लेकिन लेकिन वे इसे कम से कम वक्त में ठीक करने का दावा किया है.
बता दें कि क्रिसमस के मौके पर छुट्टियों के इस मौसम में अमेरिका के लोग बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं. ट्रांसपोटेशन सुरक्षा प्रशासन का कहना है कि उसे 19 दिसंबर से 2 जनवरी तक लगभग 40 मिलियन यात्रियों की स्क्रीनिंग की उम्मीद है. वहीं, एयरलाइन कंपनी ने अमेरिकी एयरलाइंस ने क्रिसमस के ठीक पहले इस असुविधा के लिए हम अपने ग्राहकों से मांफी भी मांगा है और परेशानी जल्द दूर करने की बात कही है.