देश-विदेश

ब्रिटेन ने यूक्रेन को फिर दी ब्रिमस्टोन-2 मिसाइलें : काफी प्रभावशाली

Paliwalwani
ब्रिटेन ने यूक्रेन को फिर दी ब्रिमस्टोन-2 मिसाइलें : काफी प्रभावशाली
ब्रिटेन ने यूक्रेन को फिर दी ब्रिमस्टोन-2 मिसाइलें : काफी प्रभावशाली

कीव : ब्रिटेन ने सैन्य सहायता के रूप में यूक्रेन को लेजर-गाइडेड ब्रिमस्टोन मिसाइल का अपडेटेड मॉडल भेजा है, जिसकी रेंज पिछले डिजाइन से दोगुनी है. यूक्रेन को रूसी सेना को पीछे धकेलने में मदद करने के लिए रॉयल एयर फोर्स द्वारा दी जा रही ब्रिमस्टोन-2 मिसाइलों की आपूर्ति की फुटेज सामने आई है.

यूक्रेनी सैनिकों ने लंबी दूरी से रूसी टैंकों और अन्य वाहनों को नष्ट करने के लिए मोबाइल लॉन्च प्लेटफॉर्म के रूप में काम करने के लिए ट्रकों को संशोधित किया है. यूक्रेन के अन्य पश्चिमी सहयोगियों द्वारा भेजे गए इसी तरह के एंटी-टैंक हथियारों के साथ मिसाइलें हाल के महीनों में मास्को को जवाब देने के लिए लगाई जाएंगी. ईरान निर्मित शहीद-136 ड्रोन के बढ़ते अटैक में ब्रिमस्टोन मिसाइल काफी प्रभावशाली साबित हो सकती है.

ब्रिटेन ने करीब छह महीने पहले यूक्रेन को ब्रिमस्टोन मिसाइलें दी थीं. इसी से रूसी सेना के हथियारों को भारी नुकसान पहुंचाया गया था. बता दें कि प्रत्येक की कीमत लगभग £175,000 (1,69,26,884 रुपये) थी. यह सैनिकों, विमानों या वाहनों द्वारा दागे गए लेजर को ट्रेस करके लक्ष्य को भेद सकती है. यह प्रणाली युद्ध मैदान में मौजूद हथियारों को स्कैन कर तबाह कर देती है.

इसकी खासियत है कि यह नागरिक वाहनों की पहचान कर उस पर अटैक नहीं करती. 2013 में इसका सफल परीक्षण किया गया था. मिसाइल ने, समुद्र में कई अलग-अलग लक्ष्यों को भेदने में अपनी सफल क्षमता का प्रदर्शन किया था. बता दें कि सप्ताहांत में कीव की यात्रा पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने £50 मिलियन का एक और सैन्य सहायता पैकेज देने की घोषणा की, जिसमें ब्रिमस्टोन को उस पैकेज का हिस्सा नहीं माना गया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News