देश-विदेश
Breaking News : चीन ने Bitcoin समेत सभी क्रिप्टो करेंसी को बैन किया
Paliwalwaniचीन के सेंट्रल बैंक (China Central Bank) ने बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टो करेंसी से लेन-देन को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। द पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने एक बयान में कहा है, वित्तीय कामकाज के लिए किसी तरह की वर्चुअल करेंसी का इस्तेमाल अवैध है। क्रिप्टो करेंसी के कारोबरा में चीन दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है।
चीन के बाजार में उतार - चढ़ाव का असर बिटकॉइन समेत सभी क्रिप्टो करेंसी के भाव पर पड़ता है। चीन की घोषणा के बाद बिटकॉइन का दाम 2000 डॉलर गिर चुका है। चीन ने इसे बढ़ावा देने के बाद अब माना है कि वर्चुअल करेंसी से कारोबार एक तरह का जुआ है। चीन के सेंट्रल बैंक का मानना है कि इसका इस्तेमाल हवाला कारोबार में किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Government sceme : इस स्कीम में कीजिए निवेश दस हज़ार प्रति माह का मिलेगा रिटर्न
यह भी पढ़े : SBI, PNB समेत कई बैंक दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 14 दिनों के लिए लगाएं पैसा
आधिकारिक तौर पर 2019 में ही चीन ने क्रिप्टो ट्रेडिंग पर रोक लगा दी थी लेकिन ऑनलाइन एक्सचेंज के जरिए ये अब तक चल रहा था। इसी साल मई में चीन की सरकार ने चेतावनी दी थी कि अगर कोई बिटकॉइन में निवेश करता है तो उसे किसी तरह का सरकारी प्रोटेक्शन नहीं मिलेगा। पेमेंट प्लेटफॉर्म और बैंकों को कहा गया था कि वो करेंसी माइनिंग को प्रोत्साहित न करें.