देश-विदेश

बड़ी खबर : दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में बार में हुई भयंकर गोलीबारी, 14 व्यक्तियों की मौत

Pushplata
बड़ी खबर : दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में बार में हुई भयंकर गोलीबारी, 14 व्यक्तियों की मौत
बड़ी खबर : दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में बार में हुई भयंकर गोलीबारी, 14 व्यक्तियों की मौत

दक्षिण अफ्रीका में जोहान्सबर्ग के सोवेटो टाउनशिप स्थित एक बार में हुई भयंकर गोलीबारी में 14 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस अभी इस बात का पता नहीं लगा सकी है कि बार में हुए इस भीषण हमले की असली वजह क्या है?

पुलिस ने बताया कि वे उन रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं कि शनिवार देर रात एक मिनीबस टैक्सी में कुछ लोगों का एक समूह आया और उसने बार में जमकर गोलीबारी की. पुलिस ने रविवार सुबह शवों को हटाया और जांच शुरू की कि ये भयंकर गोलीबारी क्यों हुई? गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों और एक अन्य घायल व्यक्ति को क्रिस हानी बरगवनथ अस्पताल ले जाया गया है.

गौतेंग प्रांत के पुलिस आयुक्त लेफ्टिनेंट जनरल इलियास मावेला ने बताया कि घटनास्थल पर मिले कारतूसों की संख्या से संकेत मिलता है कि ये अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का एक बड़ा गिरोह था, जिन्होंने बार में घुसकर इस गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया और बार के संरक्षकों को सामूहिक रूप से गोली मारी. मावेला ने बताया कि ‘प्राथमिक जांच से पता चलता है कि वहां पर घटना के समय मौजूद लोग एक लाइसेंस वाले बार में जश्न मना रहे थे.’

उन्होंने कहा कि ‘अचानक इन लोगों ने गोलियों की आवाज सुनी और बार से बाहर निकलने की कोशिश की. इस घटना के पीछे मकसद क्या है और इन लोगों को क्यों निशाना बनाया गया. इस बारे में फिलहाल हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है.’ उन्होंने कहा कि ‘आप देख सकते हैं कि ‘हाई कैलिबर’ बन्दूकों का इस्तेमाल इस हमले में किया गया है और वे अंधाधुंध ढंग से गोलीबारी कर रहे थे. आप देख सकते हैं कि ये सभी लोग बार से बाहर निकलने के लिए कोशिश कर रहे थे.’

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News