देश-विदेश
जेरुसलम में हिंदू विरोधी रैली : फिलिस्तीन के इस्लामिक जलसे में हिंदुओं पर हमले का आह्वान, कहा भारत के खिलाफ जंग छेड़े पाकिस्तान
Pushplata Sachanपैगम्बर मोहम्मद पर बीजेपी से निष्कासित पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर पूरी दुनिया में मचा कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब फिलीस्तीन के यरूशलम में मुसलमानों ने हिंदुओं का विरोध करने के लिए एक जलसे का आयोजन किया जिसमें भारत के खिलाफ जमकर नफरती भाषण दिए गए। मुसलमानों से हिंदुओं के खिलाफ जंग छेड़ने और पाकिस्तान से भारत पर हमले के कहा गया।
जेरुसलम में हिंदू विरोधी रैली
जेरुसलम की अल अक्सा मस्जिद पर 10 जून को हिंदू विरोधी रैली का आयोजन किया गया। द मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट (एमईएमआरआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान फिलीस्तीन के इस्लामिक स्कॉलर निधाल सियाम ने गायों की पूजा करने वाले हिंदुओं के खिलाफ जिहाद शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास हिंदुओं को सबक सिखाने के लिए सक्षम सेना है।
‘गाय की पूजा करने वालों पर हमला करो’
इस्लामिक स्कॉलर निधाल सियाम ने कहा, हम अल अक्सा मस्जिद से मुस्लिमों की सेनाओं को संबोधित कर रहे हैं। मिस्र, तुर्की, जॉर्डन और सभी मुस्लिम देशों में हम कहते हैं, तुम कहां हो ? क्या यह तुम्हारे धर्म और पैगंबर मोहम्मद का समर्थन करने का सही समय नहीं है? क्या यह सही समय नहीं है कि आप अपने देशों को आजाद कराएं? पाकिस्तान के लोगों आपकी हिंदुओं का मुकाबला करने में अन्य किसी की तुलना में अधिक जिम्मेदारी है।
वीडियो में हिंदुओं के खिलाफ मुस्लिम देशों को एकजुट करने का आह्वान किया गया। वीडियो में कहा गया कि, सबसे पहले अमेरिका ने इराक और अफगानिस्तान पर हमला किया। इसके बाद स्वीडन ने मुस्लिम बच्चों को अगवा किया। फ्रांस ने हमला किया। रूसियों ने कई बार हमला किया। फिर चीन ने अपराध किए। अब गायों की पूजा करने वाले हिंदुओं ने मस्जिदों को नष्ट किया। मुस्लिमों के कत्ल किए और उनके गांवों को उजाड़ दिया।
पाकिस्तान से भारत पर हमला करने की अपील
उन्होंने कहा, पाकिस्तान के लोगों आपको हिंदुओं से लड़ने में अधिक बड़ी जिम्मेदारी निभानी है। वे (हिंदू) बिल्कुल तुम्हारी सीमा पर है, उन्होंने तुम्हारी जमीनों पर कब्जा कर लिया है और तुम्हारे लोगों को मार रहे हैं। हिंदुओं से मुकाबले के लिए जंग के मैदान को खोलने का समय आ गया है।