देश-विदेश

तुर्किये के रिसॉर्ट में आग से 66 की मौत : 51 लोग घायल

paliwalwani
तुर्किये के रिसॉर्ट में आग से 66 की मौत : 51 लोग घायल
तुर्किये के रिसॉर्ट में आग से 66 की मौत : 51 लोग घायल

अंकारा.

तुर्किये के बोलू राज्य में स्थित कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में मंगलवार को भयंकर आग लगने से 66 लोगों की जान चली गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, आग के कारण कई लोग घबराकर 11वीं मंजिल से कूद गए, जिससे कई की मौत हो गई और 51 लोग घायल हो गए। घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई थी और राहत कार्यों में भी दिक्कतें आईं।

आग रात करीब 3:30 बजे (स्थानीय समय) होटल में लगी, और इसने पूरी 11 मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

तुर्किये के अखबार डेली सबाह के मुताबिक, रिसॉर्ट एक चट्टान पर स्थित है, जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी समय लगा। राहत कार्यों में देरी के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई।

वहीं, तुर्किये के गवर्नर अब्दुल अजीज आयडिन ने बताया कि होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे, और हादसे के बाद 30 दमकल गाड़ियां, 28 एंबुलेंस और 267 इमरजेंसी वर्कर्स मौके पर भेजे गए। तुर्किये के स्वास्थ्य और पर्यटन मंत्री भी घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं।

कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर दूर कोरोग्लू पहाड़ों में स्थित है और इस समय तुर्किये में स्कूल की छुट्टियां चल रही हैं, जिसके कारण रिसॉर्ट और आसपास के होटलों में भारी भीड़ थी। एहतियात के तौर पर, आस-पास के अन्य होटलों को खाली करवा लिया गया है।

तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने कहा है कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News