देश-विदेश
ईरान में दो बड़े धमाके से 81 लोगों की दर्दनाक मौत
paliwalwaniईरान : दो विस्फोटों में ईरान में 81 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है, जबकि दर्जनभर लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये धमाके कब्रिस्तान के पास हुए हैं, जहां ईरान के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर एक समारोह का आयोजन (organize a ceremony) किया जा रहा था.
ईरान में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो विस्फोट हुए. इन विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है जबकि 170 लोग घायल बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये धमाके ईरान के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर उनकी कब्र के पास हो रहे एक समारोह को निशाना बनाकर किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के करमान शहर में ईरानी सेना के पूर्व जनरल सुलेमानी की कब्र के पास पहला धमाका हुआ था. उसके बाद दूसरा धमाका हुआ, जिनमें 81 लोगों की मौत हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के करमान शहर (Kerman city of Iran) में ईरानी सेना के पूर्व जनरल सुलेमानी की कब्र (Grave of former Iranian Army General Soleimani) के पास पहला धमाका हुआ था. उसके बाद दूसरा धमाका हुआ, जिनमें 20 लोगों की मौत हो गई.
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि सड़क के किनारे कब्रिस्तान के पास कई गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये विस्फोट गैस सिलेंडर की वजह हुआ है या फिर ये कोई आतंकी हमला है. पूर्व जनरल सुलेमानी की 3 जनवरी 2020 को बगदाद हवाईअड्डे पर अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी.
ईरान में सुलेमानी एक कद्दावर शख्सियत थे. उन्हें ईरान से सुप्रीम नेता अयातुल्ला खुमैनी के बाद दूसरा सबसे ताकतवर शख्स माना जाता था. 2020 में ट्रंप ने सुलेमानी की मौत को सबसे बड़ी जीत बताते हुए उन्हें दुनिया का आतंकी नंबर एक तक कहा था.