देश-विदेश
21 रुपये का 1 अंडा, 150 रुपये किलो दूध : कैसे बचेगा पाकिस्तान, 31.5 फीसदी की महंगाई दर
Paliwalwaniपाकिस्तान : पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत बद से बदतर होती जा रही है. IMF से लोन के लिए पाकिस्तान लगातार गुहार लगा रहा है. एक लोन को चुकाने के लिए पाक नए लोन लेना चाह रहा है.
तमाम कोशिशों के बाद भी पाकिस्तान की हालत में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है तो क्या मान लिया जाए कि पाकिस्तान भी श्रीलंका की तरह डूब जाएगा. दरअसल कुछ साल पहले श्रीलंका की भी यही हालत हुई थी जो आज पाकिस्तान की है.
पाकिस्तान में रोजमर्रा की चीजें आम आदमी के पहुंच से बाहर जाती दिख रही हैं. 21 रुपये का एक अंडा मिल रहा तो 1 लीटर दूध के लिए 150 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. ऐसी हालत में कितने दिन तक पाकिस्तान बिना नए कर्ज के चल पाएगा इसका अल्लाह ही मालिक है. आलम यह है कि पाकिस्तान पहले से ही भारी भरकम लोन से घिरा है ऐसे में नए लोन मिलना कहां तक संभव है.
लोन चुकाने के लिए नया लोन
- हमारे पड़ोसी देश में एक बात तो है कि वो कर्ज लेने में महारथी है. चाहे चीन हो IMF हो या दूसरी फाइनेशियल एंजेंसिया.
- पाकिस्तान पर इस समय देश की कुल जीडीपी का 70 फीसदी कर्ज है.
- 24.309 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपए का कर्ज घरेलू लेनदारों से लिया गया है.
- अलग अलग सरकारी एजेंसियों का पाकिस्तान पर करीब 2,3 लाख करोड़ रुपए बकाया है.
- पाकिस्तान पर विदेशी लोन करीब 121,75 बिलियन डॉलर का है.
- पाकिस्तान पर पेरिस क्लब का 11.3 बिलियन डॉलर का लोन है.
- अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने पाकिस्तान को करीबह 7.4 बिलियन डॉलर का लोन दिया हुआ है.
- यूरोबॉन्ड, सुकूक जैसे अंतरराष्ट्रीय बॉन्डों का 12 बिलियन डॉलर का बकाया पाकिस्तान पर है.
- 31.5 फीसदी की महंगाई दर
पाकिस्तान में महंगाई रिकॉर्ड 31.5 फीसदी के दर पर पहुंच चुकी है. पाकिस्तान में महंगाई का आलम यह है कि यह 50 साल में सबसे ज्यादा है. दरअसल पाकिस्तान की खुदरा महंगाई भी चरम पर पहुंच चुकी है. इस वजह से रोजमर्रा की चीजें भी बेतहाशा महंगी हो चुकी है. क्या दूध क्या अंडे रोटी-चावल के भी लाले पड़ गए हैं.
फोटो सोशल मीडिया