स्वास्थ्य

वजन बढ़ाना चाहते हैं तो जरूर खाएं यह ट्राय करे ये डिश, नाश्ते के साथ बच्चों के लंच बॉक्स में भी कर सकते हैं पैक

Pushplata
वजन बढ़ाना चाहते हैं तो जरूर खाएं यह ट्राय करे ये डिश, नाश्ते के साथ बच्चों के लंच बॉक्स में भी कर सकते हैं पैक
वजन बढ़ाना चाहते हैं तो जरूर खाएं यह ट्राय करे ये डिश, नाश्ते के साथ बच्चों के लंच बॉक्स में भी कर सकते हैं पैक

क्या आपने कभी पनीर से बने पैन केक ट्राई किया है अगर नहीं तो आज हम आपके लिए इसकी खास रेसिपी लेकर आए हैं। यह बनाने में जितना सरल है खाने में भी उतना ही लाजवाब है। आप इस बेहतरीन डिश टेस्ट करने के बाद बार-बार खाने की इच्छा जाहिर करेंगे, तो आइए जानते हैं बनाने की विधि ।

पनीर पैन केक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

300 ग्राम पनीर कद्दू कस किया हुआ

अंडे दो

चीनी 3 बड़े चम्मच

बेकिंग पाउडर

आटा या मैदा

नमक दूध

3 बड़े चम्मच शहद

कैसे बनाएं पनीर पैन केक

पैन केक बनाने के लिए अंडे को तोड़ कर अच्छे से फेंट लें।

अब इसमें चीनी मिलाकर एक बार फिर अच्छे से फेंट लें।

अब आप घर का बना और कद्दू कस किया हुआ पनीर डाल दें।

इसके साथ ही आपको बेकिंग पाउडर एवं थोड़ा सा नमक डालकर मिलाना है।

अब इसमें दूध डालकर को अच्छे से फेंट का घोल तैयार करें।

तैयार हो जाए तो फिर आप इसके बाद गैंस में पैन गर्म करने के लिए रखें।

जब पैन गर्म हो जाए तो इसमें मख्खन डालकर अच्छे से पिघला ले, फिर आप बैटर को छोड़ा थोड़ा डालकर पैन में दोनों तरफ से अच्छी तरह से सेंक लें।

अब आपका पनीर पैन केक तैयार हो चुका है।

अब आप इसे चॉकलेट सिरप और शहद के साथ सर्व सकते हैं।

यह रेसिपी आपके बच्चों को भी काफी पसंद आएगी जिसे वे अपने लंच बॉक्स में जाना पसंद करेंगे।

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News