स्वास्थ्य

Health Tips : वेट लॉस ही नहीं इन 3 कारणों से भी जरूरी है शाम की सैर, महीनेभर में महसूस होंगे बदलाव

Pushplata
Health Tips : वेट लॉस ही नहीं इन 3 कारणों से भी जरूरी है शाम की सैर, महीनेभर में महसूस होंगे बदलाव
Health Tips : वेट लॉस ही नहीं इन 3 कारणों से भी जरूरी है शाम की सैर, महीनेभर में महसूस होंगे बदलाव

Evening Walk: आजकल हमारी जिंदगी स्ट्रेस से भरी हुई और समय की कमी से भरपूर है। हम में से किसी के पास मन को शांत रखने का तरीका नहीं है। न ही हमारे पास एक्सरसाइज और वॉक के लिए समय है। ऐसी स्थिति में हम कोशिश कर सकते हैं और शाम के समय वॉक करने की कोशिश कर सकते हैं। दरअसल, शाम को वॉक करना खासकर ऑफिस के बाद आपके मन को शांत कर सकता है। ये आपके दिमाग ही नहीं आपके मूड और आपकी फीलिंग को भी प्रभावित कर सकता है। 

त्वचा के लिए फायदेमंद-Evening walk benefits for skin

शाम की सैर आपके पूरे शरीर से ज्यादा दिमाग व स्किन के लिए फायदेमंद है। दरअसल, जब आप शाम को टहलते हैं तो इससे स्किन का टैक्सचर सही होता है। नियमित रूप से वॉक करने से त्वचा में रक्त का प्रवाह बढ़ता है, त्वचा का तापमान बढ़ता है और त्वचा की नमी में सुधार होता है। रेगुलर वॉक करने से इससे ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है।

मूड में सुधार-Mood booster

नियमित रूप से वॉक करने से मूड बेहतर होता है। इससे तनाव और चिंता के लक्षणों में कमी आती है। शाम की शुरुआत में की गई सैर आपको दृश्यों में बदलाव और ताज़ी हवा प्रदान करके बेहतर महसूस करने में मदद कर सकती है। इस तरह से चलने से मन को आराम मिलता है और ज्यादा पॉजिटिव सोचने में मदद मिल सकती है, जिससे जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण बेहतर हो सकता है।

अच्छी नींद आती है-Good Sleep

शाम को जल्दी टहलना आपकी आंतरिक घड़ी को नियंत्रित करके आपकी नींद की गुणवत्ता में सुधार कर सकता है। इससे आपको रात में अच्छी नींद आएगी। इससे आपका शरीर शाम को मेलाटोनिन का उत्पादन करने के लिए प्रेरित होता है, जो आपके मस्तिष्क को संकेत देता है कि यह सोने का समय है। इस तरह से आपका नेचुरल सर्कैडियन क्लॉक बेहतर होता है और आपको रात में अच्छी नींद आती है। तो, इन तमाम फायदे के लिए शाम की सैर जरूर करें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News