गुजरात
अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण महा अधिवेशन को लेकर सुरत में चर्चा
Paliwalwaniपालीवाल, मेनारिया, नागदा समाज पहली बार एक जाजम पर होगे एकत्रित
किशन पालीवाल, प्रकाश प्रजापती
सुरत : अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण महासभा का महा अधिवेशन कांकरोली राजसमंद में ओयोजीत किया जा रहा हैं. जिसकी सफलता के लिए बनाई गई टीम सूरत पहुंची. जहां पर धरती नमकीन उधना सूरत परिसर पर आहूत की गई.
अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज सूरत, उधना के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. उसके बाद महासभा के प्रतिनिधि मंडल के मावली विधायक श्रीमान धर्मनारायण जोशी ने अपने उद्बोधन में बताया कि पालीवाल समाज मेनारिया नागदा का पहली बार ऐतिहासिक सम्मेलन 24 सितंबर 2023 को द्वारकेश वाटिका कांकरोली जिला राजसमंद, राजस्थान में सफलता पूर्वक संपन्न होने जा रहा है, इस महा अधिवेशन समाजबंधुओं को अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए सहपरिवार सहित आयोजन में पधारना हैं.
आयोजन के संबंध में विस्तार से समाज के इतिहास व युवाओं की शिक्षा वैवाहिक परिचय सम्मेलन सामूहिक आयोजन और कई विषयों को लेकर चर्चा की गई. इस आयोजन में देश भर के कई सामाजिक बंधु आएंगे. जिस प्रकार से इंसान को अपनी आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए समाज की आवश्यकता होती हैं. इस प्रकार समाज को भी अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए इंसानों की आवश्यकता होती हैं.
प्रतिनिधि मंडल की टीम में सर्वश्री मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, महासभा संरक्षक घनश्याम पालीवाल, भंवर लाल पालीवाल (बाबुजी), जगदीश चंद्र दवे, भारत कुमार पालीवाल, वीरेंद्र पुरोहित, केसूलाल लखावली सभी प्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर मेवाड़ी पगड़ी और ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया. इस बैठक में पालीवाल समाज के उधना व सूरत के कई समाज बंधु शामिल हुए. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री मीठालाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.