गुजरात
धर्मिष्ठा पालीवाल पीएसआई गुजरात पुलिस को पालीवाल समाज की ओर से सलाम
sanjay paliwalगुजरात । सोच जब बदलती है तो एक ना एक दिन ऐतिहासिक पलों की उलझन में उलझा रहता है, यश, कीर्तिमान और ऐतिहासिक धरोहर की खोज तो हर कोई करता है, जब समाज की प्रतिभा लेकर कोई बंधु अपनी लेखनी से लिखकर समाज को समर्पित करता है, तो वो पल स्वर्ण अक्षरों के नाम से अंकित होकर अमर हो जाती है। पालीवाल समाज की एक वीरांगना के बारे में कुछ लिखना और तारीफ करना बेमानी है, लेकिन जब जनता और स्टाफ तारीफ करता है तो समाज के हर नागरिक का कर्तव्य हो जाता है कि अपने समाज और भारत की हर एक बेटी उनमे से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक करते हुए उज्जव भविष्य बनाएं। पीएसआई, गुजरात पुलिस कर्मचारी धर्मिष्ठा धांधल्या (पालीवाल) एक होनहार बेटी होने का फर्ज देशवासियों की सेवा के प्रति समर्पित होकर अपनी सेवाएं निरंतर देकर पालीवाल समाज का नाम रोशन कर रही है। धर्मिष्ठा धांधल्या के पिता अंबा शंकर भाई पालीवाल और माताजी देवक़ूवर बहन पालीवाल के नाम से प्रख्यात होकर पूजनीय बनी हुई है। धर्मिष्ठा धांधल्या (पालीवाल) गुजरात के भावनगर जिले के तलाजा तहसील के नेसवड गांव के रहवासी है। उन्होंने अपने जीवन में संकल्प लिया था कि पुलिस विभाग में जाकर कार्य कर देश की सेवा करने का सपना देखा था। एक सोच थी कि मुझे एक दिन पुलिस इंस्पेक्टर बनना है और समाज अपने देश के लिए कुछ करके दिखाना है, कई चुनौतियों का सामना किया और वह जो सपना आपने अपने जीवन में देखा उसे पुरा किया। आर्थक कठिन प्रयासों से निरंतर सफलता की बुंलदी छू लेने का सपना संजोकर खुद ही अपना एक नया मुकाम हासिल किया। धर्मिष्ठा धांधल्या (पालीवाल) गुजरात पुलिस के प्रतिष्ठित इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है। वर्तमान में गुजरात के राजकोट सीटी के भक्तिनगर पुलिस थाना में अपनी फरज बजा रहे है। हम सब जानते है कि आज वैश्विक महामारी के कारण विश्व के साथ-साथ संपूर्ण देश नोवल कोविड-19 कोरोना संक्रमित महामारी से जूझ रहा है। जिनमे, डॉक्टर्स, पुलिस, सफाई कामगार, पत्रकारो भाई, शासकीय कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के समाजसेवी, इत्यादि अपना योगदान दे रहे है। तब हमारे समाज के भी कई सारे लोग है जो अपने परिवार और खुद की फ़िक्र किए बिना ही अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभा रहे है। हमारे समाज की बेटी धर्मिष्ठा पालीवाल अपनी जान की बाजी लगाकर जांबाज कर्तव्यनिष्ठा होकर देश के साथ-साथ पालीवाल समाज गौरवान्वित हो रहा है। विगत छह माह से अपनी फर्ज अपनी ड्यूटी निभा रही है। समाज और देश की ऐसी बेटी पर हर देशवासियों को आप पर नाज हैं।
‘‘हमारे दिलों में एक ही भावना होना चाहिए...में रहु या ना रहू भारत ऐ हिस्तुतान रहना चाहिए’’।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sanjay Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406