गुजरात

मोरबी पुल हादसे में मौतों का आंकड़ा 135 पहुंचा : 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक

Paliwalwani
मोरबी पुल हादसे में मौतों का आंकड़ा 135 पहुंचा : 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक
मोरबी पुल हादसे में मौतों का आंकड़ा 135 पहुंचा : 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी जाएंगे और पुल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. वह मोरबी सिविल अस्पताल का दौरा भी करेंगे और यहां घायलों का हालचाल जानेंगे. 30 अक्टूबर 2022 की शाम मच्छु नदी पर बना 140 साल पुराना मोरबी केबल सस्पेंशन ब्रिज टूट गया था. इस हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई, 200 से अधिक को रेस्क्यू किया गया.

दुर्घटना में घायल 14 लोग अब भी मोरबी सिविल हॉस्पिटल में भर्ती हैं. राजकोट रेंज आईजी अशोक यादव ने कहा, ‘हमारी प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तकनीकी और संरचनात्मक खामियों, जिनमें प्रमाणीकरण के साथ-साथ रखरखाव के कुछ मुद्दे शामिल हैं, के कारण यह त्रासदी हुई.’ रविवार रात से शुरू हुआ राहत व बचाव कार्य सोमवार पूरे दिन चला. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड के अलावा भारतीय सेना, कोस्ट गार्ड, गरुड़ कमांडो की टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रहीं.

सर्च ऑपरेशन शुरू, नौसेना और एनडीआरएफ की टीमें तैनात

मोरबी में पुल हादसे वाले स्थल पर खोज अभियान फिर से शुरू हो गया है. भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है. मच्छु नदी में गोताखोर तलाशी कर रहे हैं. आपको बता दें कि नदी से अब तक 134 शव बरामद हो चुके हैं. रात में सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया था.

2 नवंबर 2022 को रखा जाएगा गुजरात में राज्यव्यापी शोक

गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है और ये संख्या अभी बढ़ सकती है। गौरतलब है कि मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज टूटने से यहां कई लोग नदी में गिर गए थे। ये हादसा रविवार शाम को हुआ था, जब लोग छठ मना रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक, केबल पुल पर सैकड़ों लोग मौजूद थे और अचानक ये पुल टूट गया। राहत कार्य के लिए लगातार रेस्क्यू टीम काम कर रही है। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है। इस मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

मोरबी पुल हादसे के मृतकों के लिए 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक

मोरबी पुल हादसे में मृतकों के लिए 2 नवंबर 2022 को गुजरात में राज्यव्यापी शोक मनाने का निर्णय लिया गया। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया, राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई समारोह/मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News