गुजरात

फिल्मी अंदाज में गैंगस्टर्स की गाड़ी पर टूट पड़ी क्राइम ब्रांच की टीम, तीन को धर दबोचा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Paliwalwani
फिल्मी अंदाज में गैंगस्टर्स की गाड़ी पर टूट पड़ी क्राइम ब्रांच की टीम, तीन को धर दबोचा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
फिल्मी अंदाज में गैंगस्टर्स की गाड़ी पर टूट पड़ी क्राइम ब्रांच की टीम, तीन को धर दबोचा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग एक ईको कार पर लाठी-डंडों से वार कर रहे हैं। इस दौरान यह कार भी बचने के प्रयास में आगे-पीछे भाग रही है। दरअसल, यह वीडियो गुजरात के सूरत से सामने आया और की टीम सादे कपड़ों में वैन सवार गैंगस्टर्स को पकड़ने पहुंची थी। करीब घंटे भर चले फिल्मी ड्रामे के बाद तीन गैंगस्टर्स को दबोच लिया गया है।

गुजरात के सूरत से सामने आया यह वीडियो बारडोली कस्बे का है, जहां एक दर्जन से ज्यादा लोग लकड़ी के डंडे से चलती ईको कार पर हमला कर रहे हैं। वीडियो 28 जून (मंगलवार) को सुबह ही सोशल मीडिया पर सामने आया। फिर पता चला कि, कार पर हमला करने वाले सूरत शहर की अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) के पुलिस अधिकारी थे, जो ‘चिखलीगर’ के एक गिरोह के सदस्यों को काबू करने की कोशिश कर रहे थे।

सूरत के शहरी व ग्रामीण इलाकों में ‘चिखलीगर’ के गिरोह ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। यह गिरोह पिछले कुछ समय से और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल रहा। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए पूरी योजना तैयार की थी। फिर कड़ी मशक्कत के बाद वह गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में कामयाब रहे।

एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सूरत अपराध शाखा के अधिकारियों ने मंगलवार तड़के सूरत जिले के बारडोली शहर के बाहर मोजाना गेट पर नजर रखी। जैसे ही अधिकारियों को सड़क पर एक तेज रफ्तार ईको कार आती दिखी तो उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की। इस दौरान अधिकारियों ने सादे कपड़े पहन रखे थे और लकड़ी के डंडे हाथ में पकड़ रखे थे।

अधिकारियों के शिनाख्त करने के बाद जब कार को रोका गया तो गिरोह के सदस्य रुके ही नहीं। हालांकि, अधिकारियों को पता था कि वह कार नहीं रोकेंगे इसलिए उन्होंने पहले ही कुछ दूर पर सड़क के बीच में एक जेसीबी मशीन खड़ी कर दी थी, जबकि सड़क के दोनों तरफ खाई थी। जैसे ही कार धीमी हुई पुलिस ने वाहन पर लाठी-डंडे बरसा दिए और कार के शीशे तोड़कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

इसी दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इस वीडियो को कर लिया। अपराधियों को भागने से रोकने के लिए पुलिस ने सड़क के दोनों ओर का ट्रैफिक भी रोक दिया था। आखिरकार घंटे भर की मशक्कत के बाद पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ लिया और फिर पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच दफ्तर लेकर चले गए। क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि इसी गिरोह का एक सदस्य एक दिन पहले ही पकड़ा गया था, जिसने अन्य सदस्यों और उनके ठिकाने का खुलासा किया था। गिरफ्तार किए गए तीनों गैंगस्टर चोरी और डकैती में शामिल थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News