गुजरात
शिक्षक दिवस पर राजेश भाई जोशी को पुरस्कार मिला
Jignesh Paliwalगुजरात । आज हमारे पूर्व राष्ट्रपति डो.सर्वोपल्ली राधाक्रृष्णन के जन्मदिन कि स्मृति मे 5 सितंम्बर शिक्षक दिन के अवसर पर 42 शिक्षको को टाऊनहोल, सेक्टर 17 गांधीनगर गुजरात मे राज्यकक्षा का श्रेष्ठ शिक्षक पारितोषिक पुरस्कार वितरण गुजरात के राज्यपाल श्री ओ.पी कोहली, मान.मुख्यमंत्री श्री विजयभाई रूपाणी,केबिनेट कक्षा के शिक्षणमंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा,राज्यकक्षा के प्राथमीक शिक्षण मंत्री श्री नानुभाई वानाणी,राज्यकक्षा के उच्चत्तर शिक्षण मंत्री श्री जयद्रथसिंह परमार और संसदीय सचिव (शिक्षण) श्रीमती विभावरीबेन दवे कि उपस्थिति मे संपन हुआ। जिसमे भावनगर के राजेश भाई जोशी को भी पुरस्कार मिला।