दिल्ली
हनुमान जयंती पर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में हिंसा : शोभायात्रा पर हुआ पथराव
Paliwalwaniनई दिल्ली : हनुमान जयंती के मौके प कल 16 अप्रैल 2022 शनिवार को सिर्फ देश की राजधानी दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश के 2 अन्य राज्यों में भी हिंसा की घटनाएं समाने आई. दरअसल, कर्नाटक के धारवाड़ जिले में और आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में भी शनिवार को हिंसक हिंसा हुई. कर्नाटक में तो भीड़ ने धारवाड़ जिले के पुराने हुबली स्टेशन पर पथराव किया, जबकि आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो समुदाय आपस में भिड़ गए. इस दौरान शोभायात्रा पर पथराव भी हुआ. दोनों ही जगहों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है.
शनिवार शाम के वक्त कर्नाटक के धारवाड़ जिले के पुराने हुबली पुलिस स्टेशन पर भीड़ ने हमला कर दिया. भीड़ ने थाने पर पथराव किया, जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में करीब 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया. हुबली-धारवाड़ के पुलिस कमिश्नर लाभ राम ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पुलिस स्टेशन पर हमला करने वालों में जो लोग शामिल थे, उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, अब स्थिति कंट्रोल में है. एक शख्स ने विशेष समुदाय को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर दी थी. विशेष समुदाय के लोगों ने पोस्ट लिखने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हालात अब हमारे काबू में हैं और ऐसी घटना को दोबारा नहीं होने देंगे.
आंध्र प्रदेश की घटना में क्या हुआ? दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान शोभायात्रा पर पथराव भी हुआ. इस हिंसा की घटना में 15 के करीब लोग घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लोगों को हिरासत में लिया है. हिंसा प्रभावित इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है. अब हालात पूरी तरह से कंट्रोल में हैं, कोई भी दंगा भड़काने की कोशिश नहीं कर सकता.
कर्नाटक से दिल्ली तक 3 राज्यों में उपद्रव
हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर दक्षिणी राज्य कर्नाटक (Karnataka) से लेकर आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और दिल्ली (Delhi) तक असामाजिक तत्वों में उपद्रव मचाया है. कहीं शोभा यात्रा के दौरान दो समुदायों में झड़प की खबरें हैं तो कहीं हनुमान मंदिर तोड़े जाने की सूचना है. कर्नाटक के हुबली में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भीड़ ने आज (रविवार, 17 अप्रैल) जमकर हंगामा किया.
आंध्र प्रदेश में कुरनूल के अल्लूर के होलागुंडा में शनिवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प और कथित रूप से पथराव में कम से कम 15 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह घटना हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हुई. पुलिस के अनुसार, पथराव तब देखा गया जब धार्मिक जुलूस डीजे पर गाना बजाते हुए एक मस्जिद को पार कर रहा था.
एक अधिकारी ने बताया, "पुलिस ने विहिप सदस्यों को मौके से जाने के लिए कहा. जब जुलूस मस्जिद से थोड़ा दूर चला गया, तो उन्होंने फिर से डीजे सेट बजाना शुरू कर दिया. इससे दोनों समूहों के बीच विवाद हुआ. जल्द ही, वहां पथराव के हालात बन गए. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर कर दिया. पथराव लगभग 10 मिनट तक हुआ. हमने जो फुटेज इकट्ठा किया, उसके आधार पर 20 सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है."