दिल्ली
बड़ी खुश खबरी : CNG-PNG Price : अब गाड़ियों में सीएनजी-पीएनजी भरवाना होगा सस्ता
Paliwalwaniनई दिल्ली :
अगर आप अपनी कार में सीएनजी या पीएनजी गैस का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुश खबरी है. क्योंकि सरकार ने गुरुवार को नेचुरल गैस की कीमतें तय करने के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इससे आने वाले कुछ दिनों में सीएनजी या पीएनजी की कीमतें 6 से 10 फीसदी तक कम हो सकती हैं. इससे आम लोगों के लिए गाड़ी में सीएनजी या पीएनजी गैस भरवाना सस्ता हो जाएगा.
वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल दामों में भी आम लोगों को राहत मिल सकती है. क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लाभ मिलना शुरू हो गया है. सरकार के नए नियम के अनुसार अब सीएनजी और पीएनजी के दाम भी हर महीने तय किए जाएंगे.
एक रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोलियम कंपनियों को डीजल पर प्रोफिट मिलने लगा है. पेट्रोल पर प्रोफिट पहले ही मिल रहा है. ऐसे में आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कंपनियां जल्द ही पेट्रोल और डीजल को सस्ता कर सकती हैं. इससे उम्मीद है कि आगे आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती के होने से आम लोगों को जल्द ही राहत मिल जाएगी.
इतना सस्ता हो सकता पेट्रोल-डीजल : सूत्रों के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर तक कम होने की उम्मीद है. पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती के कई कारण देखने को मिल रहे हैं. पहला अहम कारण कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को दोनों तरह के फ्यूल पर प्रोफिट मिलना शुरू हो गया है. दूसरा कारण है कि आने वाले महीने में कर्नाटक में चुनाव है तो पेट्रोल के दाम को सस्ता होना शुरू हो सकता है.
हर महीने तय होंगी कीमतें : सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा किअब अंतरराष्ट्रीय हब गैस कीमत के बजाय गैस की कीमत को आयातित कच्चे तेल से जोड़ा गया है. और घरेलू गैस की कीमत भारतीय कच्चे बास्केट की अंतरराष्ट्रीय कीमत का 10 फीसदी होगी, जिसे हर महीने तय किया जाएगा. मतलब अब घरेलू नेचुरल गैस की कीमतें हर महीने तय की जाएंगी.