दिल्ली
फ्लाइट्स में बम की झूठी धमकी देने वालों की आएगी शामत...! 400 करोड़ का नुकसान
paliwalwaniशामत...!
देश की फ्लाइट्स में बम की झूठी धमकी देने का सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा. मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को लगभग 30 विमानों को इस तरह के थ्रेट कॉल्स दिए गए, जिससे एयरलाइंस कंपनियों के बीच खलबली मच गई. 30 में से 10 फ्लाइट्स इंडिगो की थीं, जिनमें सात इंटरनेशनल उड़ानें रहीं.
हालांकि, इस तरह की धमकियों के चलते एहतियाती तौर पर दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. अहम बात है कि अबतक फ्लाइट्स को मिलने वाली थ्रेट कॉल्स के चलते एयरलाइंस को तकरीबन 400 करोड़ का नुकसान हो चुका है. यही वजह है कि सभी एयरपोर्ट्स एलर्ट पर हैं, जबकि एयरलाइंस को लगातार मिलने वाली धमकियों को देखते हुए एयरपोर्ट्स पर बम थ्रेट असेसमेंट टीम (बीटीएसी) तैनात की गई है. सूत्रों ने बताया कि 90% थ्रेट कॉल्स विदेशों से आए हैं. देश से आने वाली थ्रेट कॉल्स सिर्फ 10% हैं. विदेश से आने वाली थ्रेट कॉल्स की छानबीन गृह मंत्रालय की साइबर विंग कर रही है, जबकि सुरक्षा एजेंसी सहित लोकल पुलिस को भी अलर्ट किया गया है.
विदेशों से आने वाली थ्रेट कॉल्स और मेल का वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) और आईपी एड्रेस फिलहाल खंगाला जा रहा है. गृह मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय, सीआईएसएफ, बीसीएएस और आईबी के अधिकारियों ने थ्रेट कॉल पर अब तक कई मीटिंग कर चुके हैं. एयरपोर्ट प्रशासन और दूसरी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक अधिकतर बॉम्ब थ्रेट्स एडम लैंजा (@adamlanza1111) नाम के 'एक्स' हैंडल से दी गईं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके हैंडल से 18 और 19 अक्टूबर को एयर इंडिया, इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट, अकासा एयर, अलायंस एयर और स्टार एयर जैसी भारतीय एयरलाइनों के साथ अमेरिकन एयरलाइंस, जेट ब्लू और एयर न्यूजीलैंड जैसी इंटरनेशनल एयरलाइंस को धमकियां दी गईं थीं. जिसके बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.