दिल्ली

भारत में कोरोना की तीसरी लहर, महानगरों में ओमिक्रॉन के 75% केस : कोविड टास्क फोर्स हेड

Paliwalwani
भारत में कोरोना की तीसरी लहर, महानगरों में ओमिक्रॉन के 75% केस : कोविड टास्क फोर्स हेड
भारत में कोरोना की तीसरी लहर, महानगरों में ओमिक्रॉन के 75% केस : कोविड टास्क फोर्स हेड

नई दिल्ली. देश में कोविड टास्क फोर्स के हेड डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. उन्होंने कहा है कि महानगरों से ओमिक्रॉन से जुड़े मामले अधिक संख्या में मिल रहे हैं. डॉ. अरोड़ा ने कहा है कि मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों में इस वक्त 75 फीसदी मामले ओमिक्रॉन वैरिएंट से जुड़े हुए हैं.

एनडीटीवी से बातचीत में डॉ. अरोड़ा ने कहा- देखिए दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में ओमिक्रॉन का पहला मामला देश में मिला था. अब अगर पिछले हफ्ते की बात करें तो राष्ट्रीय स्तर पर 12 फीसदी मामले इससे जुड़े हुए हैं. इसके बाद जो सप्ताह गुजरा उसमें 28 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हुई. इसलिए ये बेहद तेजी के साथ बढ़ रहा है. यह भी कहना होगा कि बड़े शहरों विशेष तौर पर दिल्ली में 75 फीसदी मामले ओमिक्रॉन से जुड़े हुए हैं.

इससे पहले कोविड वैक्सीन रणनीति पैनल के हेड डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा है कि बूस्टर डोज के महत्व को लेकर अभी तस्वीर और साफ होना बाकी है. उन्होंने कहा कि कई देश वैक्सीन की चार डोज को लेकर भी विचार कर रहे हैं. न्यूज़18 के साथ बातचीत में डॉ. अरोड़ा ने कहा है कि बूस्टर डोज के बारे में हमारी समझ और विज्ञान के बीच बड़ा अंतर है.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण बेहद तेजी से पैर पसार रहा है. ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) के केस भी राज्‍यों में लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नए केस सामने आए हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News