दिल्ली
पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की तस्वीर पब्लिक होने से परिवार काफी नाराज : सोशल मीडिया पर कुछ लोग अफवाह फैला रहे, कांग्रेस ने दी नसीहत
Paliwalwani
नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं. उनका डेंगू का ट्रीटमेंट चल रहा है. डॉ नीतीश नाइक के नेतृत्व में कार्डियोलॉजिस्ट की एक टीम की देखरेख में है. उनकी हालत स्थिर हैं. कल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया उनसे मिलने पहुंचे थे. उनकी मुलाकात की तस्वीरें पब्लिक हुई है. सिंह का परिवार इस बात से काफी नाखुश है. पूर्व पीएम की बेटी ने इस बात पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि जब स्वास्थ्य मंत्री आए तब उनके माता-पिता फोटो खिंचवाने स्थिति में नहीं थे. गुरुवार को मंडाविया अस्पताल पहुंचे इसी दौरान फोटो खींची गईं. मेरे पिता का डेंगू का इलाज एम्स में चल रहा है. उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उनकी इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कम है. इंफेक्शन के खतरे को देखते हुए हमने आगंतुकों को रोक दिया है. स्वास्थ्य मंत्री का दौरा करना और अपनी चिंता व्यक्त करना अच्छा लगा. हालांकि, मेरे माता-पिता उस समय फोटो खिंचवाने की स्थिति में नहीं थे. जिसके बाद पूर्व पीएम की प्राइवेसी को लेकर लोगों ने मनसुख मंडाविया पर निशाना साधा था। लेकिन अब इस मामले में मनमोहन सिंह की बेटी की ओऱ से बड़ा आरोप लगाया गया है.
सोशल मीडिया पर भी फर्जी खबर...! कांग्रेस ने बयान जारी कर लोगों को दी ये नसीहत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बयान जारी कर बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बुखार की जांच के लिए एडमिट कराया गया. उनकी हालत स्थिर है. वे डॉक्टरों की निगरानी में है.
कांग्रेस ने बयान जारी कर लोगों को दी ये नसीहत : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुधवार से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में भर्ती हैं. मनमोहन सिंह की हालत अब स्थिर है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. कांग्रेस ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. सभी लोगों से निवेदन है कि...है कि वे देश के पूर्व प्रधानमंत्री की निजता का सम्मान करें. कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने सेहत की जानकारी देते हुए कहा कि वो अब पहले से बेहतर है.