दिल्ली
ट्रेनों में अब 20 रुपये की चाय 70 रुपये में नहीं मिलेगी. यानी 50 रुपए का सर्विस चार्ज नहीं लगेगा
Paliwalwaniनई दिल्ली : अब ट्रेनों में यात्रियों को अपनी टिकट के अलावा चाय पर लगने वाला 50 रुपए का सर्विस चार्ज नहीं देना होगा. आपको बता दें कि राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express), शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express), वंदे भारत (Vande Bharat Express) और तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) जैसी प्रीमियम ट्रेनों (Premium Train) में अब 20 रुपये की चाय 70 रुपये में नहीं मिलेगी. यानी 50 रुपए का सर्विस चार्ज नहीं लगेगा.
लोग दे रहे थे सर्विस चार्ज
मालूम हो कि इन ट्रेनों में यात्रियों को खाने पीने का सामान टिकट बुक कराते समय ही खरीदना पड़ता है. जो यात्री ऐसा नहीं करते हैं. ट्रेन में खाने पीने का सामान खरीदते हैं, उन्हें हर सामान पर 50 रुपये का सर्विस चार्ज देना पड़ता था. ऐसे में 20 रुपये की चाय 70 रुपये में मिलती थी. अब रेलवे ने सर्विस चार्ज (Service Charge) खत्म कर दिया है. सिर्फ चाय को छोड़कर अन्य सामानों के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं. हाल ही में ऐसे बिल वायरल हुए थे, जिनमें 20 रुपये की चाय पर 50 रुपये सर्विस चार्ज जोड़ा गया था. इसके बाद रेलवे की जमकर आलोचना हुई थी.
रेलवे का आदेश
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने एक नया आदेश जारी कर दिया है. नए नियम के मुताबिक प्रीमियम ट्रेनों (Premium Trains) में पहले से भोजन बुक नहीं कराने वालों से अब किसी भी तरह का सर्विस चार्ज नहीं लगेगा. इससे पहले रेलवे खाने-पीने के सामानों पर अलग से 50 रुपये का सर्विस चार्ज लेता था, अब चाय को छोड़कर अन्य सामानों के दाम में उसे जोड़ दिया है. उन सामानों के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं.
रेलवे ने दी सफाई
रेलवे सूत्रों के अनुसार उस बिल पर अधिकारियों ने कहा था कि जो बिल सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, उसमें कोई गलती या ओवरचार्जिंग नहीं है. उनका कहना है कि जून 2018 में ही रेलवे बोर्ड के टूरिज्म एंड कैटरिंग डाइरेक्टरेट ने इसके लिए एक पत्र निकाल दिया है. इसमें कहा कि यदि कोई व्यक्ति राजधानी या शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में पहले से भोजन बुक नहीं कराता है और वह यात्रा के दौरान मील या टी आदि की डिमांड करता है तो उसे इसकी सप्लाई की जाएगी. हर मील पर यात्री को 50 रुपये सर्विस चार्ज के रूप में अतिरिक्त चुकाने होंगे.