दिल्ली
पान-मसाला, गुटखा पर बढ़ सकता है टैक्स : GST काउंसिल की बैठक आज
Paliwalwaniनई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में ऑनलाइ गेमिंग, कैसिनों, हॉर्स रेसिंग पर जीएसटी बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है। वहीं पान मसाला और गुटखा पर भी टैक्स बढ़ाया जा सकता है। ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की ओर से इस मामले पर रिपोर्ट सौंप दी गई है। आज की बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है।इन वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाने के अलावा इंश्योरेंस पॉलिसी में नो क्लेम बोनस पर जीएसटी राहत के अलावा कई ऐजेंटे पर चर्चा होगी।
जीएसटी काउंसिल की वर्चुअल मीटिंग में करीब छह महीने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल होंगी। इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो जैसे गेम्स पर 28 फीसदी तक जीएसटी बढ़ाने पर चर्चा होगी। इस मामले पर मंत्रियों के समूह ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, लेकिन कोई आम राय नहीं बन सकी है। इसके अलावा फ्रूट जूस में सीओ2 होने पर उसपर 28 फीसदी जीएसटी लगाने पर चर्चा होगी। इसके अलावा घरेलू विमानों के लिए वीजीएफ सब्सिडी पर 5 फीसदी जीएसटी की रियायत, रूपे डेबिट कार्ड, भीम यूपीआई ट्रांजैक्शन करने पर टैक्स फ्री करने के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।